सार

यूपी के मुजफ्फरनगर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा 13 मेंहदी सेंटर खोले गए हैं। उनकी लोगों से अपील है कि हिंदू समाज की महिलाएं-बहनें करवाचौथ के मौके पर इन सेंटरों में आकर मेंहदी लगवाए। इसके अलावा यदि कोई मुस्लिम मेंहदी लगाते पकड़ा गया तो उसकी पुलिस से शिकायत की जाएगी।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में विश्व हिंदू परिषद द्वारा पहली बार पूरे जनपद में करवाचौथ के मौके पर 13 मेहंदी सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर हिंदू बहू-बेटियां आकर अपने हाथों में हिंदू युवतियों से मेहंदी लगवा सकेंगी। वीएचपी के ये मेहंदी सेंटर जिलेभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें कि करवाचौथ के मौके पर हिन्दू बहू-बेटियों के हाथों में मुस्लिम युवकों द्वारा मेंहदी लगाई जाती थी। जिसका पिछले काफी समय से हिंदू संगठन विरोध कर रहा था। अब वीएचपी के ये मेहंदी सेंटर खुलने के बाद हिन्दू बहू-बेटियों के हाथों में हिन्दू युवतियां मेंहदीं लगाएंगी। हिंदू संगठन का मानना है कि करवाचौथ के दौरान मेहंदी लगाने के नाम पर मुस्लिम युवक हिंदू बहू-बेटियों को बहला-फुसलाकर लव जिहाद की ओर खींचते हैं।

पूरे शहर में बनाए गए 13 मेंहदी सेंटर
जिसके चलते बीते मंगलवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय पर लठ पूजन कर ऐसे मुस्लिम युवकों को खुली चेतावनी दी है। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के अनुसार, यदि बाजार में कहीं भी किसी भी दुकान में मुस्लिम युवक हिंदू बहू-बेटियों के हाथों में मेहंदी लगाते हुए पाए गए, तो अखिल भारत हिंदू महासभा उन्हें अच्छे से सबक सिखाएगी। पूरे जनपद में विश्व हिंदू परिषद द्वारा अलग-अलग जगहों पर 13 मेहंदी सेंटर बनाए गए हैं। विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि करवाचौथ हिंदुओं का पवित्र त्यौहार है। वहीं इस त्यौहार के मौके पर विधर्मी लोग हमेशा हमारी हिंदू बहन-बेटियों के हाथों पर मेंहदी लगाते हैं। इस दौरान वह उन्हें बहला-फुसलाकर लव जिहाद का शिकार बनाते है। 

लव जिहाद रोकने के लिए उठाया गयायह कदम
इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए वीएचपी और बजरंग दल ने यह पहला प्रयास किया है कि हमारी ही बच्चियां मेहंदी लगाएं और हमारा पैसा हमारे ही समाज में रहे। इस फैसले से विधर्मियों की आर्थिक कमर टूटेगी। साथ ही हमारी बच्चियों का जो धर्म परिवर्तन और पलायन हो रहा है उससे भी मुक्ति मिलेगी। ललित माहेश्वरी ने आगे कहा कि उन्होंने अपने बच्चों से कहा है कि वह मेंहदी लगाने आए। साथ ही समाज की महिलाओं को भी मेंहदी लगवाने के लिए कहा गया है। बड़ी संख्या में बच्चियां मेंहदी लगाने आ रही हैं। त्योहार के दिन मेंहदी सेंटरों पर और भी भीड़ बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि समय के साथ ही लव जिहाद की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। इसको लेकर पूरा समाज चिंतित है। लव जिहाद रोकना ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य है। 

मुस्लिमों द्वारा मेंहदी लगाए जाने का किया विरोध
ललित माहेश्वरी के मुताबिक, इस काम में उन्हें समाज से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम समाज से भी यही अपेक्षा रखते हैं कि हमें पूरा सहयाग दिया जाए। पूरे शहर में 13 सेंटर बनाए गए हैं। जिससे कि लोगों को ज्यादा दूर ना जाना पड़े। इसके अलावा मुजफ्फरनगर से यह मैसेज भी जाना चाहिए कि अब हमारे समाज में यह जागरूकता आई है। ललित माहेश्वरी ने बताया कि पूरे मार्केट में 8 लोगों की एक टीम घूम रही है। अगर विधर्मियों को इस दौरान मेंहदी लगाते हुए पकड़ा गया तो पहले उसके आधार से उसकी पहचान कि जाएगी और इसके बाद पुलिस में मामले की शिकायत की जाएगी। 

मुजफ्फरनगर में सरकारी आवास में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, कुछ महीने पहले सीओ कार्यालय में हुई थी तैनाती