सार

यूपी के मुजफ्फरनगर का लाल असम में शहीद हो गया। एसएसबी जवान अंकित चौधरी का निधन नक्सली हमले के बाद हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मुजफ्फरनगर: असम के कोकराझार में एसएशबी जवान अंकित चौधरी के निधन के बाद उनके घर पर मातम पसरा हुआ है। एसएसबी जवान अंकित चौधरी की उम्र तकरीबन 30 वर्ष है। उनकी मौत नक्सली हमले में गोली लगने की वजह से हुई है। वहीं बेटे के शहीद होने के बाद पूर्व सभासद के घर पर मातम पसरा हुआ है। जैसे ही घर में अंकित के निधन की सूचना मिली तो सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

2013 में हुआ था एसएसबी में चयन 
गौरतलब है कि दक्षिणी कृष्णापुर निवासी पूर्व सभासद प्रमोद बालियान के पुत्र अंकित का चयन 2013 में एसएसबी में हुआ था। वह मौजूदा समय में कोकराझार में तैनात थे। परिजनों के द्वारा जानकारी दी गई कि उन्हें अंकित के निधन की सूचना प्राप्त हुई। बताया गया कि अंकित का निधन नक्सली हमले में गोली लगने के बाद हुआ। यह सूचना भारत-भूटान सीमा के निकट हुए नक्सली हमले के बाद आई।

देर रात आईसीयू में होने की मिली थी सूचना
परिजनों ने बताया कि पहले अंकित के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती होने की जानकारी उन्हें दी गई। इसके बाद देर रात उसके शहित होने के बारे में परिजनों को अवगत कराया गया। बड़े भाई मोनू ने बताया कि अंकित के एसएसबी में भर्ती होने के बाद कई पोस्टिंग मिली। हाल ही में उसे कोकराझार भेजा गया था। जहां से ये सूचना आई। वहीं मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अंकित की मौत गोलियां लगने से हुई है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान सामने नहीं आया है। अंकित का शव शुक्रवार की शाम को दिल्ली और फिर वहां से देर रात पैतृक आवास पर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। 

अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला ये सामान

इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम