सार
यूपी के कानपुर में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 13 साल के एक नाबालिग ने इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि उसे गेहूं चुराते उसके पड़ोसी ने वीडियो बना लिया था और उसे जेल भेजने की धमकी देते हुए प्रताड़ित कर रहा था। जेल जाने और समाज में बेइज्जती के डर से नाबालिग ने फांसी के फंदे पर लटककर मौत को गले लगा लिया।
कानपुर(Uttar Pradesh). यूपी के कानपुर में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 13 साल के एक नाबालिग ने इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि उसे गेहूं चुराते उसके पड़ोसी ने वीडियो बना लिया था और उसे जेल भेजने की धमकी देते हुए प्रताड़ित कर रहा था। जेल जाने और समाज में बेइज्जती के डर से नाबालिग ने फांसी के फंदे पर लटककर मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी अब पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
कानपुर देहात में रसूलाबाद क्षेत्र के कबराबोझ गांव में बाबा के घर में रह रहे शिवम (13) का शव बुधवार देर रात फांसी पर लटका मिला । कबराबोझ निवासी किसान मिजाजी लाल अपनी पत्नी ननकी देवी, बेटे सुमित व नितेश के साथ चौतराहार थाना तालग्राम, कन्नौज में रहता है। उनका एक बेटा शिवम (13) बाबा पातीराम व चाचा मान सिंह के पास कबराबोझ गांव में रहता था।
मिजाजी लाल ने बताया कि बुधवार को शिवम ने एक पड़ोसी के घर से गेहूं चोरी किए थे। आरोप है कि पड़ोसी के बेटे ने चोरी का मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसके बाद शिवम को वीडियो दिखाकर जेल भिजवाने व धमकी देकर प्रताड़ित करने लगा। देर रात शिवम का शव घर के बरामदे में धोती से सहारे फांसी पर लटकता मिला। चाचा मान सिंह देर रात खेत से लौटे और भतीजे शिवम को फांसी पर लटकता देख चीख पड़े। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस और परिवार के लोगों को दी।
साजिश के तहत बेटे की हत्या का आरोप
मिजाजी लाल का आरोप है कि साजिश के तहत बेटे शिवम की हत्या पड़ोसी ने की है। बिरहुन चौकी प्रभारी प्रभाकर यादव ने बताया कि परिजनों ने एक पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।