सार

कमला क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर यूपी और दिल्ली के बीच कूच बिहार ट्राफी का मैच चल रहा है। इस पिच को पूरी तरह फिट बताकर ग्रीनपार्क से मैच शिफ्ट किया गया था।

कानपुर (Uttar Pradesh)। बीसीसीआई के कूचबिहार ट्रॉफी मुकाबले में हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। इस तस्वीर में ग्राउंड्मैन कपड़े प्रेस करने वाले कोयले के आयरन को गीली पिच पर रखकर सुखाते दिखे जा रहे हैं। 

पहले होता था प्रयोग
इसका प्रयोग क्रिकेट के शुरुआती दिनों में होता था जब बुहत संसाधन नहीं थे, लेकिन आज बीसीसीआई ने यूपीसीए को एक सुपर सॉपर, ड्रायर, एयर ब्लोअर, कट ग्रास, सवा डस्ट जैसे आधुनिक संसाधन मैदान और विकेट सुखाने के लिए दे रखे हैं। 

पिच को बताया गया था फिट
कमला क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर यूपी और दिल्ली के बीच कूच बिहार ट्राफी का मैच चल रहा है। इस पिच को पूरी तरह फिट बताकर ग्रीनपार्क से मैच शिफ्ट किया गया था।

हर साल मिलते हैं 25 से 30 करोड़
बीसीसीआई से हर साल 25 से 30 करोड़ संसाधनों के लिए मिलते हैं। बावजूद यूपीसीए के इस ग्राउंड में बारिश के कारण गीले मैदान को सुखाने के लिए आयरन प्रेस से पिच सुखाने का प्रयास किया गया, जिसे लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।