सार

पुलिस ने नकली नोट छापने और उसका इस्तेमाल करने वाले 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी करने के साथ ही इनके पास से नकली नोट भी बरामद किया है। इस नोट का इस्तेमाल बाजार में किया जाता था। 

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के पास से पुलिस को सौ-सौ रुपए के 20 नोट बरामद हुए हैं। इसी के साथ एक प्रिंटर मशीन की भी बरामदगी इनके पास से की गई है। आरोपितों की पहचान त्रिवेंद्र और विकास के रूप में हुई है। यह दोनों ही आरोपित इकोटेक तीन थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए के मकान में रह रहे थे। आरोपितों ने बताया कि वह इस पैसे का इस्तेमाल साप्ताहिक बाजारों में खरीददारी के दौरान करते थे। 

गौरतलब है कि इससे पहले भी मार्च में नोएडा सेक्टर 24 पुलिस ने जाली नोट तैयार कर उसे खपाने वाले एक अपराधी को पकड़ा था। पुलिस ने इस अपराधी को गोझौड़ से दबोचा था। आरोपित के पास से 4750 रुपए के नकली नोट बराम हुए थे। इसी के साथ 590 रुपए के असली नोट और एक प्रिंटर भी बरामद किया गया था। आरोपित की पहचान गोंडा बेलसर गांव निवासी जानकी गोस्वामी के रूप में हुई थी।

सरगना की भी हुई थी गिरफ्तारी

गिरोह के सरगना अजरुन गोस्वामी को भी कुछ माह पहले ही गोंडा के रगड़गंज स्थित जनसुविधा केंद्र के पास से दबोचा गया था। जानकी नोट की फोटोकॉपी कर नकली नोट तैयार करता था। इसी के साथ उसे साप्ताहिक बाजार और माल के बाहर खड़े लोगों को देकर ठगी करता था। इसको लेकर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। 

इसी कड़ी में पुलिस के हाथ दो अन्य आरोपित भी लगे हैं। इनको गिरफ्तार कर इनके पास से नकली नोट को भी बरामद कर लिया गया है। यह तीनों किराए के मकान में रहकर नकली नोट का इस्तेमाल खरीददारी आदि के लिए करते थे। 

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या