सार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान, बंग्लादेश में हिंदुओं को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है। संप्रदाय के आधार पर इन देशों में लोगों को परेशान किया जा रहा है। ऐसे जो लोग भारत में शरण लेना चाह रहे हैं, उन्हें नागरिकता देने के लिए ही सीएए कानून संसद में पास किया गया है।
मथुरा (उत्तर प्रदेश)। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने नव वर्ष पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को एक माह के लिए पाकिस्तान तक जाने की सलाह दे दी। कहा, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को समझने के लिए एक महीने तक वहां रहना चाहिए। बता दें कि एक दिन पहले स्वतंत्रदेव सिंह ने सपा, बसपा और कांग्रेस को सलाह दिया था कि वे पहले सीएए कानून का अध्ययन कर लें,क्योंकि सीएए किसी को देश से बाहर करने वाला नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्कों में पीड़ित लोगों को भारत में सम्मान दिलाने वाला कानून है।
दूसरे यादवों को भी आगे लाना सीखें अखिलेश
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे पहले अपने गिरेबां में झांक लें। अखिलेश अपने परिवार को ही हर जगह से सांसद और विधायक बनाकर राजनीति कर रहे हैं, तो दूसरे यादवों को आगे लाना सीखें। देश में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम योगी लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
सपा, बसपा और कांग्रेस को न हिंदू वोट देंगे न मुस्लिम
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि सीएए पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नकारात्मक रुख के चलते न तो हिंदू उन्हें वोट देंगे और न मुसलमान। उन्होंने इन दलों के नेताओं और जेएनयू तथा जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों को सीएए पढ़ने की सलाह दी।
इसलिए लागू किया सीएए कानून
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान, बंग्लादेश में हिंदुओं को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है। संप्रदाय के आधार पर इन देशों में लोगों को परेशान किया जा रहा है। ऐसे जो लोग भारत में शरण लेना चाह रहे हैं, उन्हें नागरिकता देने के लिए ही सीएए कानून संसद में पास किया गया है।