सार

 सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया है। इस मौके पर नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर वायरल है। इसमें मोदी 370 के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।


नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडीया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर को सरकार के इस एतिहासिक फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है। तस्वीर में मोदी धारा 370 का विरोध करते दिख रहे हैं और अब दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आखिरकार सरकार ने 370 हटा ही दिया। 

शेयर की गई तस्वीर किसी प्रदर्शन की लग रही है। इसमें पीएम मोदी कुछ अन्य लोगों के साथ बैठे हुए हैं। उनके ठीक पीछे एक बैनर लगा हुआ है, जिसपर '370 हटाओ, आतंकवाद मिटाओ, देश बचाओ।' लिखा है। पीएम मोदी की यह तस्वीर कब की है इसपर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। लोग इसे रविवार शाम से लगातार शेयर कर रहे हैं। 

यह भी पढ़े: 67 साल तक भारत से पराया रहा जम्मू कश्मीर, खुशियां मनाने सड़कों पर उतरे लोग...

यूजर्स कर रहे है इस तरह से रिएक्ट 

रेसलर योगेशवर दत्त ने ट्वीट किया, "कश्मीर से धारा 370 हटाने का सरकार का फैसला आजाद भारत के लिए एतिहासिक फैसला है। सरकार बनने के कुछ ही समय में अपने घोषणापत्र पर किये गए वादे को सरकार ने पूर्ण किया है। जो भी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, वे ये याद रखें की यही वह विषय है जिसके लिए बहुमत की सरकार बनी है।"

एक अन्य यूजर ने भी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'अगर आपको सिस्टम पसंद नहीं है, तो उसे खुद बदलें, इस बात का यह सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं।'