सार

पत्नी हाईवे पर गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या करने की बातम कहकर वहां से चली गई। कांस्टेबल पति पीछे दौड़ा और पत्नी के पैर पकड़कर माफी मांगते हुए उसे घर ले गया। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना कहना है कि थाने में तहरीर मिलने पर मारपीट की कार्रवाई होगी।

मेरठ: कंकरखेड़ा की खिर्वा रोड निवासी एक कांस्टेबल का अपनी पड़ोसी महिला से चल रहा था। इसकी जानकारी जब सिपाही की पत्नी को हुई तो उसका झगड़ा हो गया। जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर हाईवे-58 पर आत्महत्या करने पहुंच गई। पति पीछे दौड़कर हाईवे पर पहुंचा और पत्नी के पैर पकड़कर माफी मांगने के बाद उसे वापस घर ले गया। जहां बाहरवाली के चक्कर में नहीं पड़ने का वादा करने के बाद मामला शांता हुआ।

यह था पूरा मामला
कंकरखेड़ा की खिर्वा रोड निवासी एक व्यक्ति दिल्ली में कांस्टेबल है। कांस्टेबल अपनी पत्नी और दो बच्चों संग खिर्वा रोड पर ही रहता है। बताया जाता है कि कांस्टेबल दिल्ली में दफ्तर में तैनात है, जिस वजह से वह सुबह-शाम दिल्ली जाता-आता है। 

आरोप है कि कांस्टेबल का अपनी पड़ोसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसको लेकर कांस्टेबल का पत्नी से कई बार विवाद भी हो चुका है। पूर्व में भी दपंती का विवाद थाने पहुंचा था, तब भी दोनों के परिजनों ने मामला निपटा दिया था। गुरुवार को कांस्टेबल ड्यूटी पर नहीं गया था।

महिला मित्र से मिलने गया था सिपाही
कांस्टेबल की महिला मित्र अपनी पड़ोसी महिला के घर गई थी, जहां पर कांस्टेबल भी पहुंच गया था। इस बात की भनक कांस्टेबल की पत्नी को लगी तो वह मौके पर पहुंची, जहां महिला मित्र को से कहासुनी हो गई। बीच बचाव में कांस्टेबल की अपनी पत्नी से मारपीट हो गई। 

सिपाही ने पत्नी के पैर पकड़कर मांगी माफी 
पत्नी हाईवे पर गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या करने की बातम कहकर वहां से चली गई। कांस्टेबल पति पीछे दौड़ा और पत्नी के पैर पकड़कर माफी मांगते हुए उसे घर ले गया। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना कहना है कि थाने में तहरीर मिलने पर मारपीट की कार्रवाई होगी।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने में लग सकता है इतना समय, जानिए क्या है पूरी वजह

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणामों का बेसब्री से इंतज़ार,छात्रों के लिए ज़रूरी अपडेट