सार

आगामी 25 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में अटल युवा संकल्प यात्रा निकालेगी।  युवा मोर्चा की प्रदेश सहप्रभारी अर्चना मिश्रा ने बताया कि युवा संकल्प यात्रा सभी 1918 सांगठनिक मंडलों से होकर गुजरेगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा घूमेगी। 

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी बाजपेयी (Atal bihari bajpai) के जन्मदिवस के मौके पर बीजेपी (BJP) की ओर से तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। आगामी 25 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta party) प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में अटल युवा संकल्प यात्रा (Atal yuva sankalp yatra) निकालेगी। आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit mahotsav) की थीम पर निकाली जाने वाली यात्रा की जिम्मेदारी पार्टी ने युवा मोर्चा को दी है। इसके तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवा बाइक रैली निकालेंगे।

सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी यात्रा
जानकारी देते हुए युवा मोर्चा की प्रदेश सहप्रभारी अर्चना मिश्रा ने बताया कि युवा संकल्प यात्रा सभी 1918 सांगठनिक मंडलों से होकर गुजरेगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा घूमेगी। कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किये गए सुशासन के कार्यों के बारे में जानकारी देंगे। कैसे प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान, पिछड़े, दलित, वंचित, महिला और युवा उत्थान की दिशा में प्रेरक और प्रभावशाली कार्य कर इनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया है।

सरकार की योजनाओं  पर चर्चा के साथ खत्म होगी यात्रा
यात्रा विधानसभा क्षेत्र केंद्रित होगी, जिसके तहत किसी एक मंडल से यात्रा का शुभारंभ होगा। जहां पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्व. अटल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बाइक रैली का समापन सरकार की योजनाओं और सुशासन के कार्यों पर परिचर्चा से होगा। इसके अतिरिक्त सभी विधानसभा क्षेत्रों में काव्यांजलि व अटल जी के जीवन के समाजिक राजनैतिक आयामों पर संगोष्ठी भी होगी। यह सभी चार कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों पर होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारी अलग-अलग स्थानों पर उपस्थित रहेंगे।