सार
बिजनौर स्थित नगीना में रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा की बताओ अच्छा हिंदू कौन है, तुम या तुम्हारे पिता, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के ताले तुड़वा दिए थे। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मेयरों की मीटिंग में ज्यादा तोड़ फोड न करने की नसीहत देते हैं, जरा वो ये बताएं कि बाबरी किसने तोड़ी।
बिजनौर: यूपी के बिजनौर स्थित नगीना में रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaddudin owaisi) ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (akhilesh yadav) और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM narendra modi) मेयरों की मीटिंग में ज्यादा तोड़ फोड न करने की नसीहत देते हैं, जरा वो ये बताएं कि बाबरी किसने तोड़ी।
शादी पर उठाया सवाल
ओवैसी ने कहा कि पीएम हमेशा शादियों पर ही हमला क्यों करते हैं? जब लड़की 18 साल की उम्र में वोट दे सकती है, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बन सकती है, तो शादी क्यों नहीं कर सकती। आखिर शादी पर ही हमला क्यों होता है हमेशा।
हिंदुत्व पर बोला हमला
ओवैसी ने ये भी कहा कि अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में भी 16 से 19 साल के बीच में लड़की की शादी की जा सकती है। फिर हमारे देश में क्या दिक्कत है। उन्होंने हिंदुत्व पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा की बताओ अच्छा हिंदू कौन है, तुम या तुम्हारे पिता, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के ताले तुड़वा दिए थे।
अखिलेश ने चलवाई गोलियां
उन्होंने सीएए के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिजनौर के सुलेमान और अनस जैसे नौजवानों का कत्ल किया है, उनके बच्चे भी इसी तरह तड़प-तड़प कर मरेंगे। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री किसी भी काम का उद्घाटन करते हैं, तो अखिलेश यादव बोलते हैं कि इस काम की शुरुआत हमने की थी। ओवैसी ने कहा अखिलेश सच बोलते हैं।
हर चीज की शुरुआत अखिलेश यादव ही करते हैं, चाहे वो बिजनौर में गोली कांड हो या मुजफ्फरनगर के दंगे हो। सब की शुरुआत अखिलेश यादव ही करते हैं। बस उसका अंत बीजेपी वाले करते हैं। 22 मुसलमानों को योगी सरकार ने गोली मार दी।