सार


सीएम ने नागरिक संशोधन कानून के बार में विस्तार से बताया। साथ ही पाकिस्तान पर जमकर हमला किया। कहा कि अब उसे डर है कि कहीं पाकिस्तान का विभाजन ना हो जाए।
 

लखनऊ (uttar pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के वीर जवानों की ओर से एयर स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान की भाषा ही बदल गई है। आज पाकिस्तान डर रहा है और वहां की सरकार को डर है कि भारत PoK को वापस ले सकता है। 

पाक को विभाजन का डर
सीएम ने नागरिक संशोधन कानून के बार में विस्तार से बताया। साथ ही पाकिस्तान पर जमकर हमला किया। कहा कि अब उसे डर है कि कहीं पाकिस्तान का विभाजन ना हो जाए।

मुट्टी भर लोग फैला रहे भ्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएए कानून किसी भाषा, जाति या मजहब का विरोधी नहीं है। वहीं, कुछ मुट्टी भर लोग नागरिकता संसोधन अधिनियम के बारे में गलत भ्रम फला रहे है।

नेहरु-लियाकत समझौते में पाक फेल
सीएम ने कहा कि 1950 में हुए नेहरु-लियाकत समझौते के अनुसार दोनों देश अपने यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करेंगे। उन्हें अपने धर्म के सम्मान और रक्षा की पूरी छूट दी जाएगी, लेकिन पाकिस्तान में ये समझौता पूरी तरह फेल हो गया।