सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 फरवरी को कानपुर-बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटों में आने वाली जनता को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। बीजेपी कानपुर-बुंदेलखंड की सभी 52 विधानसभा सीटों पर वर्चुअल रैली की तैयारियों में जुटी है। प्रधानमंत्री के संबोधन को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर प्रसारण किया जाएगा।

सुमित शर्मा, कानपुर

यूपी विधानसभा चुनाव कोविड प्रोटोकॉल की पाबंदियों के बीच हो रहा है। राजनीतिक पार्टियां भी खुद को भी इसी माहौल में ढालने का प्रयास कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कानपुर-बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटों पर वर्चुअल रैली करेंगे। कानपुर-बंदेलखंड बीजेपी का सबसे मजबूत किला है। विपक्षी पार्टियां बीजेपी के इस किले को भेदने की तैयारी में जुटी हैं। प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली से लगभग 50 लाख लोगों को जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के कार्यालय और जिला कार्यालयों में स्क्रीन लगाई जा रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 फरवरी को कानपुर-बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटों में आने वाली जनता को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। बीजेपी कानपुर-बुंदेलखंड की सभी 52 विधानसभा सीटों पर वर्चुअल रैली की तैयारियों में जुटी है। प्रधानमंत्री के संबोधन को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर प्रसारण किया जाएगा।

बीजेपी ने एक आकड़ा निकाला है कि कानपुर-बुंदेलखंड में 52 विधानसभा सीटे हैं। लगभग सभी विधानसभा सीटों पर लगभग तीन लाख से अधिक की आबादी है। कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय पदाधिकारी सभी 52 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के कार्यालय और बीजेपी के जिला कार्यालयों में स्क्रीन लगाने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने वालों को इनसे जोड़ा जाएगा।

क्यों है बीजेपी का मजबूत किला
कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ है। बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर कमल खिलाया था। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड की 10 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी। बीजेपी विधानसभा चुनाव 2022 में 52 में से 50 सीटों पर जीत दर्ज करने का दम भर रही है।