सार
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की जनता ने आजादी के बाद से अनेकों चुनाव देखे हैं। लेकिन यह चुनाव हिस्ट्रीशीटर्स को बाहर रखकर नई हिस्ट्री बनाने का है। इस दौरान पीएम ने योगी सरकार के कार्यों की सराहना भी की।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी ने जन चौपाल को संबोधित करने के साथ ही प्रदेश की सुद्धढ कानून व्यवस्था की सराहना की। शुक्रवार को पीएम मोदी ने गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और अलीगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ताओं, प्रत्याशी तथा नेताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान सभी का जोश देखने लायक था। इस जन चौपाल में सीएम योगी आदित्यनाथ भी जुड़े हुए थे।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में आजादी के बाद से कई चुनाव हुए हैं। यहां के लोगों ने कई बार सरकार बनते और बिगड़ते देखा है। लेकिन इस बार का चुनाव काफी अलग है। यह चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है। इस बार का चुनाव हिस्ट्रीशीटर्स को सत्ता से बाहर रखने और नई हिस्ट्री बनाए रखने के लिए है। लोग मन बना चुके हैं कि दंगाईयों, माफियाओं के सहारे किसी को सत्ता हथियाने नहीं देंगे।
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकार पर हमला भी बोला। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने 21 चीनी मिले बेची थीं। लेकिन बीते 5 सालों में प्रदेश की कोई भी चीनी मिल नहीं बिकी। कोरोना कालखंड के दौरान भी सभी 119 चीनी मिलों का संचालन हुआ।
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मेरठ और अलीगढ़ में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। प्रथम चरण को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। कोविड संक्रमण के चलते चुनावी सभाओं पर रोक लगी हुई है। लिहाजा सभी दल जनसंपर्क अभियान और वर्चुअल संवाद के जरिए ही लोगों से संपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने भी शुक्रवार को दोपहर में मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद और हापुड़ में जन चौपाल के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया।
रुद्राक्ष माला के सोने से महंगा है सीएम योगी के कान का कुण्डल, रिवाल्वर और राईफल भी हैं मौजूद