सार
गुंडों अपराधियों के बजाय अब यूपी पुलिस राहगीरों पर रायफल का खौफ दिखाने लगी है। राह चलते लोगों पर रायफल तान तलाशी ली जाती है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बदायूं जिले में सामने आया है। इस अलग अंदाज के तलाशी अभियान की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
बदायूं (Uttar Pradesh). गुंडों अपराधियों के बजाय अब यूपी पुलिस राहगीरों पर रायफल का खौफ दिखाने लगी है। राह चलते लोगों पर रायफल तान तलाशी ली जाती है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बदायूं जिले में सामने आया है। इस अलग अंदाज के तलाशी अभियान की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
क्या है पूरा मामला
शनिवार को एसएसपी के निर्देश पर मूसाझाग के थानेदार ललित भाटी अपने हमराहियों के साथ वाहनों की चेकिंग करते नजर आए। पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग के दौरान राहगीरों पर रायफल ताने दिखे। ऐसा लग रहा था मानों आम इंसान नहीं किसी अपराधी को रोक लिया हो। इस दौरान एक शख् अपनी मां को बाइक पर बैठाकर जा रहा था। पुलिसर्मियों ने उसे रोक लिया और उसके सामने राइफल तान खड़े हो गए। हालांकि, सघन चेकिंग और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दियया गया।
पहले भी बंदूक की नोक पर हो चुकी है चेकिंग
बता दें, इससे पहले 24 जून को बदायूं के वजीरगंज थाने बगरेन चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिसोदिया का एक वीडियो जमकर वायरल हो हुआ था। जिसमें चौकी इंचार्ज राहगीरों को पिस्टल तान कर तलाशी लेते नजर आ रहे थे।