सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉयल 112 के जरिए पहले भी इस तरीके की धमकियां आ चुकी हैं। दो हफ्ते पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले को आगरा से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पता चला कि जिसे गिरफ्तार किया गया, उसने नहीं बल्कि किसी अन्य ने फोन किया था। पुलिस को अभी तक उस शख्स का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी आज पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर कॉल करके दी गई है। इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। खबर है कि कॉल करने वाले की लोकेशन दिल्ली में मिल रही है। फिलहाल, पुलिस ने पुलिस कमिश्नर की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। 

धमकी देने वाले ने बंद कर लिया मोबाइल
पुलिस के मुताबिक कॉल करने वाले ने अब अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर लिया है। हालांकि पुलिस उसे लगातार ट्रेस कर रही है। साथ ही दावा कर रही है कि मोबाइल नंबर ऑन होने के बाद ही उसतक पहुंच पाएगी। दूसरी ओर मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

सीएम को मिली थी धमकी 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉयल 112 के जरिए पहले भी इस तरीके की धमकियां आ चुकी हैं। दो हफ्ते पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले को आगरा से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पता चला कि जिसे गिरफ्तार किया गया, उसने नहीं बल्कि किसी अन्य ने फोन किया था। पुलिस को अभी तक उस शख्स का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

(फाइल फोटो)