सार

लखनऊ में पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल हो गया। लखनऊ पुलिस केवल सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अपील पहुंचाने में ही सीमित रह गई। उधर CAA के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पूरे लखनऊ में कहर ढा दिया। दो पुलिस चौकियों को आग के हवाले करने के साथ ही तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई

लखनऊ (Uttar Pradesh ). लखनऊ में पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल हो गया। लखनऊ पुलिस केवल सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अपील पहुंचाने में ही सीमित रह गई। उधर CAA के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने पूरे लखनऊ में कहर ढा दिया। दो पुलिस चौकियों को आग के हवाले करने के साथ ही तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई। 

CAA के विरोध में लखनऊ में दो दिन से शांत हिंसा अचानक से भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों ने पुराना लखनऊ इलाके में दो पुलिस चौकियों को आग के हवाले करते हुए तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मीडिया को भी नहीं बक्शा। एक न्यूज़ चैनल की ओवी वैन में भी तोड़फोड़ करने के साथ ही उसे आग के हवाले कर दिया गया। 

कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई गिरफ्तार
लखनऊ के परिवर्तन चौक पर कांग्रेस, वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू व कई अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहां प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भी भांजी है। इसी तरह कलेक्ट्रेट व कैसरबाग क्षेत्र में सपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी ।

फेल हुआ पुलिस का खुफिया तंत्र 
लखनऊ में हो रहे उग्र प्रदर्शन व हिंसा में पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल हो गया। देखते ही देखते हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर फ़ैल गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस जब तक मामले को समझ पाती लखनऊ के कई इलाके हिंसा की आग में जल उठे। ऐसे में सवाल ये उठता है कि इतने बड़े मामले के भनक लखनऊ पुलिस को कैसे नहीं लगी ?जबकि पुलिस केवल शोसल मीडिया पर लोगों से शान्ति की अपील ही करती रह गयी। 

पुलिस कह रही जल्द हालत काबू में करने की बात 
लखनऊ हिंसा पर एडीजी लॉ एंड आर्डर पीवी रामशास्त्री का कहना है कि लखनऊ के सभी स्थानों पर सीनियर अफसर मुस्तैद हैं। किसी भी तरह स्थिति पर जल्द नियंत्रण पाने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूंछताछ चल रही है। हिंसा करने वाले अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।