सार

यूपी में सोमवार को 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। जिसमें लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट के लिए भी वोट डाले गए। इस दौरान कृष्णा नगर के महानगर इंटर कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात पोलिंग अफसर चर्चा का विषय रहीं।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी में सोमवार को 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। जिसमें लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट के लिए भी वोट डाले गए। इस दौरान कृष्णा नगर के महानगर इंटर कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात पोलिंग अफसर चर्चा का विषय रहीं। पिंक साड़ी में नजर पहनी इस महिला के पोलिंग बूथ पर लोगों की काफी भीड़ नजर आई। लोग इनके साथ सेल्फी लेते भी दिखाई दिए।

क्या है पूरा मामला
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान यूपी में पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अफसर की फोटो सोशल मीडिया काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद रातों रात महिला सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी बन गई थी। इस महिला का नाम है रीना द्विवेदी। इस बार भी रीना चर्चा की विषय रहीं। पीली साड़ी में फैमस होने वाली रीना इस बार पिंक साड़ी में नजर आईं। रीना ने कहा, लोग मेरी फोटो को पसंद करते हैं, यह मुझे अच्छा लगता है। मुझे घूमना, शॉपिंग करना पसंद है। मैं जहां भी जाती हूं, वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हूं।

 

कौन हैं रीना द्विवेदी
यूपी के देवरिया जिले की रहने वाली रीना का 13 साल का बेटा है। उनके पति का देहांत हो चुका है। रीना वर्तमान में लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं। इनके कई टिक-टॉक वीडियो भी खूब वायरल हुए थे। वीडियो में उन्होंने हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाए थे। 



रीना जितनी फैशन प्रेमी हैं, उतना ही सामाजिक सरोकारों का भी खयाल रखती हैं। उन्होंने कैंट विधानसभा उपचुनाव में लोगों से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मतदान करने की अपील भी की।

रीना कहती हैं, मेरे स्टाइल ने मुझे दुनिया में पहचान दिला दी। मैं शुरू से ही फैशन को फॉलो करती रही हूं। लेकिन पीडब्ल्यूडी में नौकरी मिलने के बाद मौका कम मिल पाता था। लोकसभा चुनाव के दौरान फेमस होने के बाद लोग मुझे पीली साड़ी वाली मैडम कहने लगे।