सार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में होने के बाद से छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। अब छात्रों ने कम्पस में हर जगह एक पोस्टर चिपकाया है। इन पोस्टरों में पूछा गया है कि 'धर्म का संकाय यानी मंदिर, मंदिर में गैर हिंदू कैसे?

वाराणसी (Uttar Pradesh). काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में होने के बाद से छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। अब छात्रों ने कम्पस में हर जगह एक पोस्टर चिपकाया है। इन पोस्टरों में पूछा गया है कि 'धर्म का संकाय यानी मंदिर, मंदिर में गैर हिंदू कैसे?

फिरोज खान के लिए छात्रों ने कही ये बात  
धर्म विज्ञान संकाय के मुख्य गेट पर भी पोस्टर चिपकाया गया है जिसपर लिखा है, 'गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है'। साथ ही इसपर फिरोज खान बैन के स्लोगन भी बनाए गए हैं। इसको लेकर छात्रों का कहना है कि पोस्टर में लिखे गए वक्तव्य संकाय में लगे शिलालेख के हवाले से हैं। छात्र अभिनायक मिश्रा ने कहा, डॉ फिरोज खान की नियुक्ति कहीं और हो कोई आपत्ति नहीं। 

आर्ट डिपार्टमेंट में फिरोज खान ने दिया इंटरव्यू
वहीं, बीएचयू में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त हुए डॉ. फिरोज खान ने विरोध के बाद बुधवार को कला संकाय के संस्कृत विभाग में इंटरव्यू दिया। यहां 39 अभ्यर्थियों वाली मैरिट सूची में फिरोज 11वें नंबर पर हैं। इससे पहले 29 नवंबर को आयुर्वेद संकाय में फिरोज इंटरव्यू दे चुके हैं। जिसका रिजल्ट आना बाकी है। वहीं, धर्म विज्ञान संकाय के छात्र फिरोज की नियुक्ति के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।