सार

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने फतेहपुर के हिंदू नेता गोरे दुबे के आवास पर पहुंच प्रेस से बात करते हुए कहा कि यूपी में मुख्यमंत्री राम या हनुमान भक्त ही बनेगा। उन्होंने कहा कि तोगड़िया ने कहा कि इस बार के चुनाव में किसी पार्टी को 412 सीटें मिलेंगी। अगर सरकार भाजपा की आई तो मुख्यमंत्री राम भक्त होगा और अखिलेश की आई तो मुख्यमंत्री हनुमान भक्त होगा।

फतेहपुर: विश्व हिंदू परिषद ( Vishwa Hindu Parishad) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया (Praveen Togadia) शनिवार को हिन्दू रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम में शामिल होने खुशवक्त रायनगर स्थित हिन्दू नेता गोरे दुबे (Hindu leader Gore Dubey) के निवास स्थान पहुंचे। यहां पर तोगड़िया ने किसी भी पार्टी का नाम ना लेते हुए प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को राम भक्त या हनुमान भक्त की संज्ञा दे कर कहा योगी ने राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कराया तो वो रामभक्त हुए और एसपी (SP) सुप्रीमो अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) के पिता पहलवानी करते थे तो वो हनुमान भक्त हुए। हिन्दुओं के अस्तित्व को ले कर चिंतित प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिन्दू लगातार कम हो रहा है। आंकडों की माने तो हिंदू दो से भी कम बच्चे पैदा करता है जबकि मुस्लिम ज्यादा अगर ऐसा ही रहा था आने वाले 50 साल में हिंदू आबादी घट कर 48 कोरड़ रह जाएगी जो अभी 140 करोड़ हैं। 

जल्द आए जनसंख्या नियंत्रण कानून 
प्रवीन ने कहा कि हिंदुओं (Hindu) की घटती जनसंख्या चिंता का विषय है। आंकड़े बताते हैं हैं कि 140 करोड़ जनसंख्या (Population) अस्थिर रहेगी। परिवर्तन यह आएगा कि 100 करोड़ हिन्दू घटकर 10 साल बाद 95 करोड़ , फिर 85 करोड़ और 50 साल बाद 45 करोड़ रह जाएगा, जबकि मुस्लिम समुदाय (Muslim community) की जनसंख्या जो कि अभी बीस करोड़ है, वो बढ़कर पचास करोड़ हो जाएगी। तोगड़िया ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को जल्दी ही जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Act) लाया जाए। उन्होंने कहा कि दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाए। साथ उन्होंने कहा कि अगर ये कानून जल्दी आ गया तो हिंदू अल्पसंख्यक बनने से बच जाएगा।

'पहले दोस्ती थी लेकिन आज कल बातचीत नहीं होती'
किसानों के लिए तोगड़िया ने कहा कि आज किसान पर 17 लाख करोड़ का कर्ज है। पिछले 10 सालों में किसान को फसल का उचित दाम नहीं मिला। साथ ही उन्होंने सरकार से एमएसपी कानून (MSP Act  ) बनाने की बात भी कही। साथ ही कहा कि फसल हमारा, दाम तुम्हारा वाली व्यवस्ठा पहले ही खत्म हो जानी चाहिए था। अब फैसला हमारा, दाम हमारा चलेगा। तीन कृषि कानून वापस लेने के फैसले पर तोगड़िया ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का प्रवक्ता नहीं हूं। पहले दोस्ती थी लेकिन आज कल बातचीत नहीं होती है। वे मेरे घर आकर खाना खाते थे। हमारा रिश्ता एक साल का नहीं, 25 से 30 साल का था। मैं छोटा सेवक हूं जो आपलोगों के साथ बैठा हूं। देश का सेवक 100 एकड़ के बंगले में हैं, अब यह अंतर हो गया है।