सार
प्रयागराज में एक किन्नर ने दूसरे किन्नर पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। मामले को लेकर अन्य किन्नरों ने भी थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
प्रयागराज: धर्म परिवर्तन को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किन्नर की ओर से धर्म परिवर्तन को लेकर यह आरोप लगाया गया है। मामला संगम नगरी प्रयागराज से संबंधित है। यहां किन्नर ने दूसरी ही किन्नर पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। इसके विरोध में जार्जटाउन थाने पहुंचकर अन्य किन्नरों की ओर से हंगामा किया गया। फिलहाल आरोपित किन्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर दे दी गई है। मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है। प्रकरण को लेकर किन्नर कल्याण बोर्ड की ओर से भी अधिकारियों से बात कर सख्त कार्रवाई को लेकर कहा गया है।
किन्नर के खिलाफ लगा गंभीर आरोप
आपको बता दें कि अल्लापुर थाना क्षेत्र निवासी एक गरीब महिला का आरोप है कि उसका एक बच्चा किन्नर है। उसे शाहगंज की ओर से एक किन्नर ने चेला बनाया। आरोप है कि उसके किन्नर बच्चों का एक मौलाना ने अन्य किन्ररों के कहने पर ही धर्म परिवर्तन करवा दिया। इसी के साथ उन्हें आपत्तिजनकर चीजें खिलाई और शारीरिक व मानसिक शोषण भी किया। जव वह अपने घर जाना चाहती थी तो उस पर चोरी का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया। मामले में पीड़ित किन्नर पंकज की पिटाई भी की गई। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील
मामले को लेकर किन्नर कल्याण बोर्ड वैष्णवी नन्द गिरी की ओर से कहा गया कि इस मामले को तहरीर दी गई है। उनकी मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी का भी धर्म परिवर्तन करवाना गलत है। सरकार और प्रशासन से मांग है कि इस मामले में कार्रवाई की जाए। इसी के साथ न्याय व्यवस्था सभी के लिए हैं। मामले को लेकर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से भी कार्रवाई की बात कही है।
'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'