सार
यूपी में 25 हजार होमगार्डों को सेवा से हटाए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को सवाल खड़ा करते हुए कहा-योगी सरकार पर आखिर कौन सा फितूर सवार है। जिसके चलते वह इस तरह का कदम उठा रही है।
लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी में 25 हजार होमगार्डों को सेवा से हटाए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को सवाल खड़ा करते हुए कहा-योगी सरकार पर आखिर कौन सा फितूर सवार है। जिसके चलते वह इस तरह का कदम उठा रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत खराब है। ऐसे में ज्यादा प्रहरी और पुलिसबल की जरूरत पड़ती है। लेकिन बीजेपी सरकार के सिर पर पता नहीं कौन सा फितूर सवार है।
अपनी गलत नीतियों की सजा होमगार्डों को दे रही योगी सरकार
वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, योगी सरकार अपनी गलत आर्थिक नीतियों की सजा 25 हजार होमगार्डों को बर्खास्त करके उनके परिवारों को क्यों दे रही है? इससे प्रदेश में अराजकता और बढ़ेगी। सरकार रोजगार देने के बजाए बेरोजगारी को और क्यों बढ़ा रही है?
योगी के मंत्री ने कहा-होमगार्ड को नहीं हटाया जाएगा
वहीं, योगी सरकार में होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने कहा है, किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा। रोटेशन के हिसाब से सभी होमगार्ड को काम मिलेगा। इस संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारियों से बात की गई है कि जो होमगार्ड हटाए जा रहे हैं उन्हें पुराने बजट के हिसाब से समायोजित किया जाए।
इसलिए हटाए गए 25 हजार होमगार्ड
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा था, होमगार्ड हमारी सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत स्तंभ हैं। वो किसी भी मामले में पुलिस जवान से कम नहीं हें। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनका दैनिक वेतन बढ़कर 672 रुपए कर दिया गया। दुर्भाग्यवश ऐसी स्थिति पैदा हुई कि हम फिलहाल ये मानदेय देने में असमर्थ हैं, जिसकी वजह से 25 हजार जवानों को सेवाओं से हटा दिया गया है। लेकिन उन्हें बेरोजगार नहीं किया गया। अस्थायी रूप से उनकी सेवाएं हटा दी गई हैं। आने वाले दिनों में जब शासन की तरफ से बजट की व्यवस्था होगी, तो दोबारा से उन्हें ड्यूटी पर लगाया जाएगा।