सार

ठंड ने दस्तक दे दी है, जिससे कोहरा भी धीरे धीरे बढ़ने लगा है। सर्दियों के शुरू होते ही ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ने लगता है। इस झंझट से बचने के लिए और यात्रियों को ठंड में परेशानी ना हो, इसके लिए अयोध्या-लखनऊ रूट की बीस ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 
 

अयोध्या: सर्दियां सभी को अच्छी लगती हैं। लोग सर्दियों (Winter) का इंतजार करते हैं जिससे वो आराम से कहीं जा कर छुट्टियां (holidays) बिता सकें लेकिन कोहरे (fog) की वजह से हमेशा ही लोगों को रलवे (railway) की परेशानियों से दो चार होना ही पड़ता है। आपको बता दें कि इस बार अयोध्या-लखनऊ (ayodhya-lucknow) रेल मार्ग (train route) पर चलने वाली 20 ट्रेनों को मार्च माह तक के लिए निरस्त किया गया है। साथ ही पहले से हो चुके रिजर्वेशन पर फंड रिफंड किया जाएगा।

रिफंड किया जाएगा पूर्व कराए गए रिजर्वेशन का फंड
अधिकारियों का कहना है कि कुछ ट्रेनों को फरवरी तक के लिए तो कुछ को मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है। वहीं स्टेशन अधीक्षक (station superintendent) अयोध्या विनोद कुमार का कहना है कि जो ट्रेनें निरस्त (cancel) की गई है, उन ट्रेनों में पूर्व कराए गए रिजर्वेशन का फंड रिफंड (refund) किया जाएगा।

दिसंबर से हो गई थी ट्रेनें बंद होने की शुरूआत
साथ ही आपको बता दें कि कुछ ट्रेनों का संचालन 01 दिसंबर से बंद हो गया है। कई अन्य ट्रेनों का संचालन इस सप्ताह से बंद हो जाएगा। ऐसे में सर्दियों की छुट्टियां बिताने के लिए या दूरदराज अपने घर जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी होगी।

निरस्त हुई ट्रेनों की सूची 
वाराणसी-बरेली (डेली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
बरेली-वाराणसी (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
लखनऊ-छपरा (डेली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
छपरा-लखनऊ (डेली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
छपरा-फरुखाबाद (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
फरुखाबाद-छपरा (डेली) 03 दिसंबर से 02 मार्च तक
कामाख्या-भगत की भवानी (वीकली) 04 दिसंबर से 26 फरवरी तक
भगत की भवानी-कामाख्या (वीकली) 08 दिसंबर से 02 मार्च तक
ड्रिब्रूगढ़-अमृतसर (वीकली) 09 दिसंबर से 24 फरवरी तक
अमृतसर-ड्रिब्रूगढ़ (वीकली) 11 दिसंबर से 26 फरवरी तक
दिल्ली-आजमगढ़ (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
आजमगढ़-दिल्ली (डेली) 02 दिसंबर से 01 मार्च तक
धनबाद-फिरोजपुर (डेली) 03 दिसंबर से 25 फरवरी तक
फिरोजपुर-धनबाद (डेली) 05 दिसंबर से 27 फरवरी तक
मऊ-आनंद बिहार (वीकली) 07 दिसंबर से 22 फरवरी तक
आनंद बिहार-मऊ (वीकली) 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक
पटना-कोटा (डेली) रूट डायवर्ट
कोटा-पटना (वीकली) 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक
टाटा-अमृतसर (वीकली) 30 नवंबर से 01 मार्च तक
अमृतसर-टाटा (वीकली) 02 दिसंबर से 03 मार्च तक निरस्त रहेगी।