सार

छात्रों ने लगातार 16वें दिन अपना धरना जारी रखते हुए विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर शुक्रवार को कुलपति का पुतला फूंका
 

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति के विरोध में छात्रों ने लगातार 16वें दिन अपना धरना जारी रखते हुए विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर शुक्रवार को कुलपति का पुतला फूंका।

इस बीच, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के विरोध में धरने पर बैठे छात्रों से कुलपति, संकाय प्रमुख एवं विभागाध्यक्ष समेत वरिष्ठ शिक्षक और अन्य अधिकारियों ने कल वार्ता की थी, जिसके बाद विभाग का ताला खोल दिया गया। वहीं, धरने पर बैठे छात्र शुक्रवार को भजन-कीर्तन करते नजर आए। धरने पर बैठे छात्र चक्रपाणि ओझा ने कहा कि वे प्रोफेसर फिरोज खान का विरोध नहीं कर रहे बल्कि उनका विरोध नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता के खिलाफ है।

धरना दे रहे छात्रों ने कहा कि हमारा विरोध नियुक्त प्रोफेसर द्वारा संस्कृत पढ़ाने को लेकर नही हैं। हमारा विरोध बस इतना है कि जो हमारी रीत, संस्कार को जानता ही नहीं वो शिक्षा कैसे देगा।