04:12 PM (IST) Nov 16
एयर शो समाप्त

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयर शो समाप्त हो गया है। इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने टच एंड गो ऑपरेशन के तहत करतब दिखाया। इस एयर शो को देखने के बाद प्रधानमंत्री अब मालवाहक विमान हरक्यूलिस से वापस दिल्ली लौटेंगे।
 

03:38 PM (IST) Nov 16
गरजे मिराज और एएन 32 मालवाहक विमान, जगुआर ने टच एंड गो लैंडिंग शानदार

सबसे पहले मिराज-2000 लड़ाकू विमान ने टचडाउन किया है। मिराज 2000 ने कारिगल युद्ध और बालाकोट एयर स्ट्राइक में बड़ी भूमिका निभा चुका है। इसके बाद रनवे पर एएन-32 मालवाहक विमान ने लैंडिंग की है। इसके बाद जगुआर विमान ने टच एंड गो लैंडिंग की। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायुसेना का विमान एएन 32 मालवाहक विमान उतरा। ये युद्ध के समय सेना के जवानों को खाद्य और रसद सामग्री पहुंचाने का काम करता है। मिराज 2000 दुश्मनों के लिए किस तरह घातक है, इसकी जानकारी दी गई। वायुसेना के अधिकारी पीएम मोदी को विमानों की जानकारी दे रहे हैं। 

 

03:32 PM (IST) Nov 16
एयरशो में लड़ाकू विमान दिखा रहे पराक्रम

इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान टच एंड गो ऑपरेशन कर रहे हैं। यानी, विमान उड़ते हुए आते हैं और जमीन छूते ही दोबारा उड़ जाते हैं।


 

03:25 PM (IST) Nov 16
Purvanchal Expressway Inauguration

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद अब सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर एयर शो हो रहा है. इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान टच एंड गो ऑपरेशन कर रहे हैं। यानी, विमान उड़ते हुए आते हैं और जमीन छूते ही दोबारा उड़ जाते हैं। ये हवाई पट्टी 3.2 किमी लंबी है। इसे जंग जैसे हालात की तैयारी के तौर पर बनाया गया है।
 

03:08 PM (IST) Nov 16
Purvanchal Expressway Inauguration

130 जे हरक्यूलिस विमान आकर्षण का केंद्र बना है। 45 मिनट तक एअर शो में सुखोई और मिराज विमान ने कलाबाजियां दिखाना शुरू कर दिया है। इसी इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर फिर फाइटर जेट के मिराज-2000 लैंड करेगा।

 

02:59 PM (IST) Nov 16
Purvanchal Expressway Inauguration

थोड़ी देर बाद लड़ाकू विमान एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे और एयर शो के जरिए करतब दिखाएंगे। मोदी और योगी समेत अन्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं।

02:49 PM (IST) Nov 16
परिवारवादियों की पार्टनरशिप ने यूपी की आकांक्षाओं को कुचला

पीएम मोदी ने कहा कि सुल्तानपुर के सपूत श्रीपति मिश्रा के साथ भी तो यही हुआ था, जिनका जमीनी अनुभव और कर्मशीलता ही पूंजी थी, परिवार के दरबारियों ने उनको अपमानित किया। ऐसे कर्मयोगियों का अपमान यूपी के लोग कभी नहीं भुला सकते। आज यूपी में डबल इंजन की सरकार यूपी के सामान्य जन को अपना परिवार मानकर काम कर रही है. यहां जो कारखाने लगे हैं, जो मिलें हैं, उनको चलाने के साथ-साथ नए निवेश के लिए माहौल बना रही है। यूपी में आज सिर्फ 5 साल की योजना नहीं बन रही, बल्कि इस दशक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है। किसानों का सामना दुनिया के बाजारों तक पहुंच पाएगा।


 

02:48 PM (IST) Nov 16
परिवारवादियों की पार्टनरशिप ने यूपी की आकांक्षाओं को कुचला

पीएम मोदी ने कहा कि जो अपने समय में असफल रहे, वो योगीजी की सफलता नहीं देख पा रहे हैं। जो सफलता देख नहीं पा रहे हैं, वो इसे कैसे पचा पाएंगे। उनका विचलित होना स्वाभाविक है। मोदी ने कहा कि एक व्यक्ति घर भी बनाता है तो पहले रास्तों की चिंता करता है, मिट्टी की जांच करता है, दूसरे पहलुओं पर विचार करता है, लेकिन यूपी में हमने ऐसी सरकारों का दौर देखा है जिन्होंने कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना ही बड़े बड़े सपने दिखाए। परिणाम ये हुआ कि यहां कारखानों में ताले लग गए। ये भी दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ दोनों ही जगहों पर, परिवारवादियों का ही दबदबा रहा। सालों साल तक परिवारवादियों की यही पार्टनरशिप यूपी की आकांक्षाओं को कुचलती रही।
 

02:46 PM (IST) Nov 16
Purvanchal Expressway Inauguration

पीएम मोदी ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में यूपी के लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बेहतरीन काम करने के लिए प्रशंसा करना चाहता हूं। यूपी ने 14 करोड़ टीके लगाकर अपने राज्य को, देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में अग्रणी भूमिका में खड़ा किया है। दुनिया के अनेक देशों की तो इतनी आबादी तक नहीं है। मैं यूपी के लोगों के लिए इस बात की भी सराहना करूंगा कि उसने भारत में बनी वैक्सीन के खिलाफ किसी भी राजनीतिक अप्रचार को टिकने नहीं दिया। यहां के लोगों के जीवन से खिलवाड़ की साजिश को परास्त कर दिया है। यूपी की जनता इन्हें इसी तरह आगे भी परास्त करते रहेगी।

02:45 PM (IST) Nov 16
Purvanchal Expressway Inauguration

पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। एम्स बन रहे हैं। आधुनिक शिक्षा संस्थान बन रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण किया और आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है। ये भी एक सच्चाई थी कि यूपी जैसे विशाल प्रदेश में पहले एक शहर दूसरे शहर से काफी हद तक कटा हुआ था। अलग-अलग हिस्सों में लोग जाते तो थे, लेकिन एक-दूसरे शहरों में कनेक्टिविटी न होने से परेशान रहते थे। पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए परिवार तक ही विकास सीमित था, लेकिन आज जितना पश्चिम का सम्मान है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है। ये एक्सप्रेस वे आज यूपी को आपस में जोड़ रहा है। इसके बनने से अवध, पूर्वांचल के साथ-साथ बिहार के लोगों को भी फायदा होगा। दिल्ली से बिहार आना-जाना और आसान हो जाएगा।
 

02:43 PM (IST) Nov 16
यूपी के विकास का सपना साकार हो रहा है

मोदी ने कहा कि पहले यूपी में कितनी बिजली कटौती होती थी, इसे कौन भूल सकता है। कौन भूल सकता है कि यूपी में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी। कौन भूल सकता है कि यूपी में मेडिकल सुविधाओं की क्या स्थिति थी। सड़कों पर राह नहीं, राहजनी होती थी। अब राहजनी करने वाले जेल में हैं और राहजनी नहीं, गांव-गांव नई राह बन रही है। नई सड़कें बन रही हैं। बीते साढ़े 4 साल में यूपी में चाहे पूरब हो या पश्चिम, हजारों गांवों को नई सड़कों से जोड़ा गया है, हजारों किमी नई सड़कें बनाई गई हैं। अब आप सभी के सहयोग से, यूपी सरकार की सक्रिय भागीदारी से, यूपी के विकास का सपना अब साकार होता दिख रहा है।

 

02:41 PM (IST) Nov 16
पीएम ने कहा- एक्सप्रेस-वे लाखों उद्योग लेकर आएगा

मोदी ने कहा कि आज यूपी सरकार ने योगीजी के नेतृत्व में 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। भविष्य में ये लाखों करोड़ों के उद्योंगों को यहां लाने का माध्यम बनेगा। आज यूपी में जिन नए एक्सप्रेस वे पर काम हो रहा है, वो किस तरह शहरों को जोड़ने वाले हैं। करीब 300 किमी का बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया और इटावा को जोड़ेगा। 90 किमी गोरखपुर एक्सप्रेस वे गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संत कबीर नगर और आजमगढ़ को जोड़ेगा। 600 किमी का गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोगा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज को जोड़ेगा। मुझे बताएं कि इनमें से कितने बड़े शहर माने जाते हैं। यूपी के लोग इन सवालों का जवाब जानते भी हैं और समझते भी हैं।

02:35 PM (IST) Nov 16
Purvanchal Expressway Inauguration

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब मुझे सेवा का मौका दिया तो मैंने यहां के सांसद के नाते, प्रधानसेवक के नाते, मैंने उसकी बारीकियों में जाना शुरू किया। गरीबों को पक्के घर मिले, गरीबों के घर में शौचालय हो, महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर न जाना पड़े, सबके घर में बिजली हो। लेकिन मुझे बहुत पीड़ा है कि तब यूपी में जो सरकार थी, उसने मेरा साथ नहीं दिया। इतना ही नहीं, सार्वजनिक रूप से मेरे बगल में खड़े होने में भी उन्हें वोट बैंक नाराज होने से डर लगता था। उनको इतनी शर्म आती थी क्योंकि काम का हिसाब देने के लिए उनके पास कुछ था ही नहीं। मुझे मालूम था कि जिस तरह तब की सरकार ने यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की, जिस तरह विकास में भेदभाव किया, जिस तरह सिर्फ अपने परिवार का हित साधा, यूपी के लोग योगीजी के आने के बाद ऐसा करने वालों को हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे। आपने अपनी सेवा का मौका दिया और आज यूपी में हो रहे विकास कार्यों को देखकर मैं कह सकता हूं कि इस क्षेत्र का, यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है और तेज गति से बदलने वाला भी है।


 

02:29 PM (IST) Nov 16
पूर्वांचल के लोगों को लखनऊ पहुंचना महाभारत जीतने जैसा था

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है कि यह 9 जनपदों को जोड़ेगा बल्कि यह एक्सप्रेसवे लखनऊ को उन शहरों से भी जोड़ेगा जहां विकास की असीम संभावनाएं हैं। यह भी एक सच्चाई है कि यूपी जैसे विशाल प्रदेश में एक शहर दूसरे शहर से दूर रहता था। पूर्वांचल के लोगों के लिए तो लखनऊ पहुंचना भी महाभारत जीतने जैसा होता था। पहले की सरकारों ने यूपी को ऐसा बना दिया था कि यहां राह नहीं होती थी, यहां राहजनी होती थी।

02:27 PM (IST) Nov 16
Purvanchal Expressway Inauguration

इससे पहले शुरुआत में मोदी ने स्थानीय भाषा में कहा- कोइरिपुर के युद्ध भला के भुलाई सकत हये। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सौगात मिलत बा, जेके आप सब बहुत दिन से ओगरत रहिन। आप सभई के बहुत-बहुत बधाई। 1857 के लड़ाई मा इहां के लोग अंग्रेजन के छठी के दूध याद देवाई दे रहें। ये धरती के कण-कण मा स्वतंत्रता संग्राम के खुशबू बा।
 

02:26 PM (IST) Nov 16
Purvanchal Expressway Inauguration

पीएम मोदी ने कहा कि जितनी जरूरी देश की समृद्धि है, उतनी ही जरूरी देश की सुरक्षा भी है। अभी कुछ ही देर में हमारे फाइटर प्लेन इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे। प्लेनों की गर्जना उनके कानों तक पहुंचेगी, जो सुरक्षा से खिलवाड़ करते रहे हैं। देश में दशकों तक राज किया।
 

02:22 PM (IST) Nov 16
यूपी के लोग भेदभाव और परिवारवाद को रास्ते से हटा देंगे

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मालूम था कि जिस तरह से योगी जी की सरकार आने से पहले वाली सरकारों ने विकास में भेदभाव किया, अपने परिवार का लाभ किया, ऐसे लोगों को यूपी के लोग रास्ते से हटा देंगे।

02:21 PM (IST) Nov 16
यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया

पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से यूपी में विकास हो रहा है उससे साफ है कि यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है। पहले कितनी बिजली कटौती होती थी, कौन भूल सकता है कि यूपी में कानून व्यवस्था की क्या हालत थी, यहां मेडिकल सुविधा की क्या व्यवस्था थी।

02:19 PM (IST) Nov 16
मोदी ने कहा- सोचा नहीं था कि इस एक्सप्रेसवे पर विमान से उतरूंगा

पीएम मोदी ने कहा कि जब 3 साल पहले मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तो ये नहीं सोचा था कि एक दिन उसी एक्सप्रेस वे पर विमान से मैं खुद उतरूंगा। ये एक्सप्रेस वे यूपी को तेज गति से बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा। ये एक्सप्रेसवे यूपी के विकास का एक्सप्रेसवे है। ये यूपी की प्रगति का एक्सप्रेसवे है। ये नए यूपी के निर्माण का एक्सप्रेस वे है। ये यूपी की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस वे है। ये यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है। ये यूपी की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रकटीकरण है। ये यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है। ये यूपी की शान है। ये यूपी का कमाल है।

02:17 PM (IST) Nov 16
पूर्वांचल माफियावाद और गरीबी के हवाले कर दिया था : मोदी

मोदी ने कहा कि भारत में भी जो हमारा पूर्वी हिस्सा रहा है, ये पूर्वी भारत नॉर्थ ईस्ट के राज्य, विकास की इतनी संभावना होने के बावजूद इन्हें देश में हो रहे विकास का उतना लाभ नहीं मिला, जितना मिलना चाहिए था। यूपी में भी जिस तरह की राजनीति हुई, जिस तरह से लंबे समय तक सरकारें चलीं, उन्होंने यूपी के संपूर्ण विकास पर ध्यान ही नहीं दिया। यूपी का ये क्षेत्र तो माफियावाद और यहां के नागरिकों को गरीबी के हवाले कर दिया गया था।

Read more Articles on