सार

यूपी के रायबरेली में तंत्र-मंत्र में सिद्धि पाने के लिए एक तांत्रिक ने 12 साल की मासूम बच्ची की बलि दे दी। आरोपी के बेटे ने मामले का खुलासा कर मृतक बच्ची के परिजनों को मामले की सूचना दी। आरोपी ने बच्ची की हत्या कर उसके शव को बोरे में भरकर छिपा दिया था। 

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तांत्रिक ने अपना तंत्र-मंत्र सिद्ध करने के लिए एक 12 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर उसकी बलि चढ़ा दी। आरोपी तांत्रिक बच्ची की हत्या करने के बाद तंत्र-मंत्र की सिद्धी में जुट गया। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के शव को बोरे में भरकर छिपा दिया। आरोपी का मानना है कि बलि देने के बाद वह तंत्र-मंत्र में सिद्धि हासिल कर लेगा। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने फौरन घटनास्थल पर पहुंच कर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी तांत्रिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला डलमऊ के रसूलपुर गहरवारी का है।

गला दबाकर की बच्ची की हत्या
रसूलपुर गहरवारी निवासी देशराज की 12 साल की बेटी नीतू की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी तांत्रिक रामकुमार पासवान ने बताया कि बीते शुक्रवार को देवोत्थानी एकादशी थी। इसलिए उसने तंत्र-मंत्र को सिद्ध करने के लिए किसी बच्ची की बलि देने की सोची। तभी उसे खेत से धान ढो रही 12 साल की नीतू दिखाई दी। इसके बाद आरोपी रामकुमार ने मौका देखकर बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने अपने घर बुला लिया। जब बच्ची उसके घर पहुंची तो आरोपी ने उसे पानी पीने के लिए दिया और इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को बोरे में भरकर छिपा दिया था।

पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को किया गिरफ्तार
इसके बाद जब तांत्रिक रामकुमार का बेटा घर पहुंचा तो उसने बोरे में शव को देखा। इसके बाद उसने मृतक बच्ची के परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मृतक बच्ची के पिता ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी काफी समय से तंत्र-मंत्र का काम कर रहा था। इस दौरान लोग दूर-दराज से उसके पास झाड़फूंक करवाने आते थे। कोतवाल पंकज तिवारी ने कहा कि मृतक बच्ची के चाचा की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से हत्या की पुष्टि हुई है।

Video: ठेक पर करता है हंगामा, छीनकर पी जाता है शराब...आज तक नहीं देखा होगा ऐसा दारूबाज बंदर