सार

यूपी के रायबरेली में मुख्य विकास अधिकारी यानी का एक आदेश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, सीडीओ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए यह आदेश दिया है। जिसकी सराहना भी हो रही है।

रायबरेली (Uttar Pradesh). यूपी के रायबरेली में मुख्य विकास अधिकारी यानी का एक आदेश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, सीडीओ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए यह आदेश दिया है। जिसकी सराहना भी हो रही है। 

क्या है पूरा मामला
रायबरेली के सीडीओ अभिषेक गोयल ने आदेश में कहा, अक्सर देखा गया है कि कर्मचारी फाइलों के पन्ने पलटने के लिए थूक (जीभ से उंगलियां गीली कर) का प्रयोग करते हैं। इससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। इसलिए फाइलों के पन्ने पलटने के लिए वाटर स्पंज का इस्तेमाल करें, ताकि संक्रामक बीमारियों से बच सकें। 

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने कही ये बात
यूपी सचिवालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज उपाध्याय ने कहा, फाइलों को पलटने और नोट गिनने के लिए लोग अक्सर जीभ से उंगलियां गीली करते है, यह गलत आदत है।