सार

यूपी के अयोध्या में एक थाने के चंद कदमों की दूरी पर बने एक घर में देर रात जब पुलिस ने छापेमारी की तो उसे एक या दो नहीं बल्कि 35 बोरी आतिशबाजी समेत 3 बोरी विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। एक स्थान पर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक देखने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। 

अयोध्या: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीते दिनों भारी विस्फोटक जमा करने के बाद हुए हादसे के अनेकों मामले अलग अलग जिलों से सामने आए। इसी बीच यूपी के अयोध्या (Ayodhya) से इसी से जुड़ा हुआ एक नया मामला सामने आया, जहां थाने के महज चंद कदमों की दूरी पर बने एक घर में देर रात जब पुलिस ने छापेमारी की तो उसे एक या दो नहीं बल्कि 35 बोरी आतिशबाजी समेत 3 बोरी विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। एक स्थान पर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक देखने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। इतना ही नहीं, पुलिस को उस स्थान से 2 दर्जन से अधिक एलपीजी सिलेंडर भी बरामद हुए हैं। 

मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी, घर के कमरे में भारी मात्रा में मिला विस्फोटक
पूरा मामला अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र का है। जहां सोमवार की देर रात स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाने के चंद कदमों की दूरी पर बने एक घर में छापेमारी की। पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात 9:30 बजे थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर सोहावल चौराहे पर अजय साहू के घर में छापेमारी की गई। जहां घर की तलाशी के दौरान एक कमरे में 35 बोरी आतिशबाजी के साथ तीन बोरी विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। इतना ही नहीं, उसी कमरे में 18 भरे तथा आठ खाली गैस सिलेंडर को भी बरामद किया गया है। 

पटाखों के अवैध कारोबार और सिलेंडरों की कालाबाजारी का हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि इतनी भारी मात्रा विस्फोटक और सिलेंडर बरामद होने के बाद मौके पर मौजूद अजय साहू एवं उसके भाई विजय साहू को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। थाने में पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में अजय साहू ने अवैध तरीके से पटाखों का कारोबार करने एलपीजी सिलेंडरों की कालाबाजारी करने की बात कही। अजय साहू की ओर से किए गए कबूलनामे के बाद अजय के भाई विजय को पुलिस ने छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि सोहावल चौराहा स्थित मकान में अवैध विस्फोटक पदार्थ होने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था जिसके बाद भारी मात्रा में पटाखों और विस्फोटक को बरामद किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया है।

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़ित युवाओं ने सुनाया 20 करोड़ की ठगी का पूरा सच