सार

कोरोना से जारी इस जंग में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी महत्वपूर्ण भूमिका में मजबूती से सामने आया है। संघ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों को अब कोरोना के मरीजों के इलाज के आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है

लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पूरा देश एक नजर आ रहा है। देश और प्रदेश की सरकारों के साथ कई स्वयंसेवी संगठन अपने स्तर से लोगों तक सहायता पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी इस लड़ाई में मदद को हांथ बढ़ाया है। संघ की तरफ से लखनऊ के माधव सभागार में 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यही नहीं संघ प्रदेश में अपने 80 से अधिक सरस्वती शिशु मंदिर और अन्य स्कूल-कॉलेजों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने की तैयारी कर रहा है।  आरएसएस की कम्युनिटी किचन भी चलाई जा रही है। 

देश में कोरोना वायरस महामारी की तरह तेजी से पांव पसार रहा है। कोरोना वायरस के चलते देशवासी दहशत में हैं। इसके संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है। कोरोना से जारी इस जंग में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी महत्वपूर्ण भूमिका में मजबूती से सामने आया है। संघ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों को अब कोरोना के मरीजों के इलाज के आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। कई स्कूलों में काम शुरू भी हो गया है। 

भूखो का पेट भरने के लिए चलाया जा रहा कम्युनिटी किचन 
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से लखनऊ में दो कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं। इस किचन से बनने वाले भोजन को संघ द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों में बांटा जाएगा। संघ की इस मुहीम के बाद अब प्रशासन को भी काफी मदद मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वसयं सेवक संघ द्वारा एक निश्चित परिधि में भोजन वितरित करने से प्रशासनिक अमले का भार कम होगा और वह इस लड़ाई में अन्य दूसरे बिंदुओं पर काम कर सकेगी। 

किंग जार्ज और लोहिया के डॉक्टर देंगे सेवा 
लखनऊ के माधव सभागार पर एंबुलेंस की गाड़ियां और कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है, जिससे जो भी लोग कोरोना से प्रभावित हैं, उन्हें जल्द से जल्द आइसोलेट किया जा सके। इन सेंटर पर मास्क,सैनिटाइजर, बेड, कम्युनिटी किचन, के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन की भी व्यवस्था है। इन आइसालेशन सेंटरों पर डॉक्टरों की भी टीम चौबीसों घंटे काम करेगी। इसके लिए किंग जार्ज मेडिकल कालेज और डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। तकरीबन 40 डॉक्टर यहां अपने तय समय के अनुसार आइसोलेट होने वाले मरीजों का इलाज करेंगे। 

यूपी में अब तक हैं कोरोना के 118 मरीज 
उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना के 118 मरीज ट्रेस किये गए हैं। इसमें सर्वाधिक 48 पॉजिटिव नोएडा में मिले हैं उनमें अधिकतर एक निजी कंपनी के कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा मेरठ में 20, आगरा में 12, लखनऊ में नौ, गाजियाबाद में आठ, बरेली में छह, बुलंदशहर में तीन, पीलीभीत, बस्ती व वाराणसी में दो-दो और लखीमपुर खीरी, कानपुर, मुरादाबाद, शामली ,जौनपुर व बागपत में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।