सार
प्रयागराज में यह मोदी किट 5 लाख लोगों तक पहुंचाए जाने की योजना है। इसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों और दूसरे नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। हर किट के ऊपरी हिस्से पर पीएम मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है। प्रयागराज में मोदी किट तैयार कराने का काम महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी की निगरानी में चल रहा है।
प्रयागराज (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के कारण लागू लॉक डाउन से बहुत से परिवारों के सामने राशन का भारी संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में भाजपा महानगर, प्रयागराज की ओर से लॉक डाउन में फंसे गरीब परिवारों के लिए मोदी किट तैयार कर वितरित किया जा रहा है। इस कार्य में भाजपा के कार्यकर्ता लगे हैं, जो गरीब लोगों के घर-घर जाकर यह किट दे रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील के बाद से भाजपा कार्यकर्ता भी संकट की इस घड़ी में लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं।
पैकेट पर पीएम मोदी की लगी है तस्वीर
प्रयागराज में यह मोदी किट 5 लाख लोगों तक पहुंचाए जाने की योजना है। इसे लेकर पार्टी पदाधिकारियों और दूसरे नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। हर किट के ऊपरी हिस्से पर पीएम मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है।
क्या है मोदी किट में
इस मोदी किट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, तेल, नमक, आलू और मसाला जैसे रोज़मर्रा के ज़रूरी सामान रखे ही जा रहे हैं। साथ ही लॉक डाउन पर पूरी तरह अमल करने की पीएम मोदी का संदेश भी दिया जा रहा है। इस मोदी किट के माध्यम से ज़रूरतमंदों को हफ्ते भर का राशन मुहैया कराया जा रहा है।
पैकेट तैयार करते समय दें रहे ये ध्यान
प्रयागराज में मोदी किट तैयार कराने का काम महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी की निगरानी में चल रहा है। किट तैयार करते वक्त स्वास्थ्य मंत्रालय की सोशल डिस्टेंसिंग व दूसरी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जाता है। पैकिंग का काम खुद पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर करते हैं। कार्यकर्ताओं के ही जरिए यह राहत किट ज़रूरतमंदों तक भेजी जाती है।