सार

बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी की दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

बस्ती(UTTAR PRADESH ). यूपी के बस्ती जिले में बुधवार को बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी की दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मामले की छानबीन चल रही है। कबीर की हत्या से नाराज समर्थक उग्र हो गए। उन्होंने कई बसों में तोड़फोड़ करने के साथ ही पुलिस चौकी में कुर्सी मेज व अन्य कई वस्तुओं को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है। 

बता दें कि बस्‍ती के मालवीय रोड के पास बाइक सवार दो हमलावरों ने सुबह करीब दस बजे बजे छात्रनेता कबीर तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद कबीर तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही कबीर ने दम तोड़ दिया। गोली कबीर के हाथ और सीने में लगी थी। बताया जा रहा है की कोतवाली थानातंर्गत रंजीत चौराहे के निकट एक प्लाट था। जिस पर कुछ विवाद था और वहां निर्माण कार्य चल रहा था। बुधवार सुबह कबीर अकेले ही प्लाट पर पहुंच गए  तभी बाइक सवार दो हमलावर पहुंचे और पिस्टल से फायर झोंक दिया।

दो हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
घटना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को गिरफ्तार कर  लिया। इस घटना को कुछ महीने पहले एपीएन पीजी कालेज के सामने हुई फायरिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।