सार
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का एक और बयान सामने आया है। इस बयान में वह मुसलमानों से अपील कर रहे हैं कि एक हो जाए। यह मदद का वक्त है। आपस में एक दूसरे की जेबों को खाली न करें।
संभल: अपने विवादित बयान को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में रहने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का एक और बयान सामने आया है। वह कह रहे हैं कि मुसलमानों एक हो जाओ, इस समय मदद का वक्त है। इस समय डकैती डालकर एक दूसरे की जेबों को खाली मत करो बल्कि एक दूसरे की मदद करो। वीडियो में वह आगे कहते सुने जा सकते हैं कि ये देश हमारा है और हम इस देश में ही रहेंगे।
अलविदा की नमाज के बाद की बताई जा रही वीडियो
वायरल वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। यह बयान उस दौरान दिया गया जब संभल में ही जामा मस्जिद में जुला अलविदा की नमाज हुई। शफीकुर्रहमान बर्क ने उस बीच कहा कि मुसलमानों एक हो जाओ। यह समय एक दूसरे की मदद का है। डकैती डालकर आपस में ही एक दूसरे की जेबों को खाली मत करो। सभी की मदद करो। 70 साल की सियासत में हमने हमेशा ही अपने भाईयों के लिए काम किया है। हमने अपनी कौम के लिए काम किया है। इसी के साथ जब तक मरूंगा नहीं तब तक अपनी कौम और भाइयों के लिए ही काम करता रहूंगा।
सभी को नसीहत भी दे रहे सांसद
अपने बयान में वह आगे कहते हैं कि हम इस देश के हैं और इस देश में ही रहेंगे। इस देश की खिदमत करेंगे और इसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इसी के साथ वह नसीहत भी दे रहे हैं कि सभी लोग मिलकर शहर और मुल्क को संदुर बनाए और आपसी भाइचारे के साथ में रहें। सपा सांसद के इस बयान को लेकर जमकर साझा कर रहे हैं।
आजम खान के खिलाफ जया प्रदा की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया खारिज, जानिए क्या था पूरा मामला