सार
अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच चाचा शिवपाल यादव ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने चुनाव से पहले बहू अपर्णा यादव को सलाह दी है। अपर्णा यादव को सलाह दिए जाने के साथ ही कई बातों का ख्याल रखने को भी कहा गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं के दल-बदल का दौर अपने चरम पर है। इसी बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने छोटी बहू अपर्णा यादव को कड़ी नसीहत और एक सलाह दी है। अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की खबरों के बीच शिवपाल यादव ने यह सलाह उन्हें दी है। इस सलाह में फिलहाल उन्हें समाजवादी पार्टी के लिए ही काम करने को कहा गया है।
शिवपाल यादव ने संभाला मोर्चा, अपर्णा को दी सलाह
अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच शिवपाल यादव ने मोर्चा संभाल लिया है। शिवपाल यादव ने फिलहाल अपर्णा को समाजवादी पार्टी में ही रहने की सलाह दी है। शिवपाल ने नसीहत दी है कि वह पहले समाजवादी पार्टी के लिए काम करें फिर उसके बाद कोई उम्मीद करें। इसी के साथ अपर्णा यादव को अभी समाजवादी पार्टी में ही रहना होगा। साफतौर पर कहा गया है कि इससे पहले उनको लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ाया गया था। पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने उनके लिए प्रचार भी किया था। कम से कम इन सभी बातों का ख्याल तो उन्हें रखना ही चाहिए।
सपा के सिंबल पर ही लड़ेंगे शिवपाल
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को निर्वाचन आयोग की ओर से स्टूल चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। हालांकि इसके बाद भी वह विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर ही चुनाव में उतरेंगे। मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि शिवपाल साइकिल चुनाव चिन्ह पर ही कैंडिडेट उतारेंगे। उन्होंने अपने और अन्य लोगों के टिकट का फैसला अभी अखिलेश यादव पर छोड़ दिया है।