सार

यूपी के संभल जिले के तीन गांव में दीपावली का त्यौहार नहीं मनाया जाता है। बताया जाता है कि पिछले 25 सालों से चली आ रही ये परंपरा आज भी बरकरार है। इन तीन गांवों में दीपावली के दिन ना तो कोई पूजा की जाती है और ना ही दिए जलाए जाते हैं।

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तीन ऐसे गांव हैं, जहां पर लोग बीते 25 सालों से दीपावली का त्यौहार नहीं मनाते हैं। बता दें कि दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। तीनों गांव के एक ही गोत्र के लोग इस परंपरा का लगातार पालन करते चले आ रहे हैं। बताया जाता है कि जब यह लोग गांव से बाहर होते हैं तब भी इस परंपरा का पालन करते हैं और दीपावली के दिन घर में रोशनी नहीं करते हैं। जहां एक ओर दीपावली के दिन सभी लोग अपने-अपने घरों में दीप जलाते हैं और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा करते हैं। वहीं संभल जिले के गुन्नौर क्षेत्र के गांव सैमला गुन्नौर, मखदूमपुर और हदुदा गांव में दीपावली के दिन मातम के जैसा माहौल रहता है। 

सामान्य दिन की तरह बिताते हैं दीपावली का दिन
सैमला गुन्नौर, मखदूमपुर और हदुदा गांव में रहने वाले ओढ़ा गोत्र के यादव दीपावली का त्यौहार नहीं मनाते हैं। इस दिन इन तीनों गांव के लोग ना तो अपने घरों को रोशन करते हैं और ना ही किसी प्रकार की पूजा-पाठ करते हैं। ओढ़ा गोत्र के लोग सामान्य दिनों की तरह ही दीपावली के दिन को भी बिताते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 25 साल पहले गांव निवासी उदयवीर की मौत हो गई थी। उदवीर की मौत के बाद इन तीनों गांव के लोगों ने दीपावली का त्योहार मनाना बंद कर दिया। 

आज भी कायम है सालों से चली आ रही परंपरा
सालों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है। वहीं गांव के युवाओं का कहना है कि वह भी चाहते हैं दीपावली के दिन अन्य घरों की तरह उनके गांव में भी यह त्यौहार मनाया जाए लेकिन पूवर्जों की परंपरा के कारण वह लोग भी इस त्यौहार को नहीं मना पाते हैं। गांव निवासी रामवीर सिंह, विजेंद्र सिंह यादव, अजयपाल, दिनेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, सतीश यादव, नौबत सिंह आदि का कहना है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में रहने वाले गोत्र के लोग आज भी परंपरा का पूरी तरह से निर्वहन करते आ रहे हैं। घर से कोसों दूर रहने के बाद भी लोग दीपावली के पर्व को नहीं मनाते हैं।

Surya Grahan 2022: साल 2022 का अंतिम सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को, जानें वो सब जो आप जानना चाहते हैं