सार
यूपी के संभल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां पंचायत में एक युवक को उसकी पत्नी ने थप्पड़ मार दिया। इस थप्पड़ के बाद न सिर्फ पंचायत का फैसला बदल गया बल्कि युवक और उसकी साली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
संभल: हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव का एक युवक अपनी साली के साथ रात को कहीं चला गया। इसको लेकर अगले ही दिन गांव में जिम्मेदार लोगों ने पंचायत बैठा दी। पंचायत ने युवक को साली के साथ निकाह करने की इजाजत दे दी। इसका विरोध पंचायत में ही मौजूद युवक की पत्नी के द्वारा किया गया और उसने शौहर को भरी पंचायत में थप्पड़ भी मार दिया। इसके बाद पंचायत का फैसला टल गया और युवक व उसकी प्रेमिका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बीवी और 4 बच्चों को छोड़कर साली के साथ गया था युवक
गांव के ही चौकीदार के बेटे की शादी तकरीबन 9 साल पहले हुई थी। करीबी गांव की युवती से हुई शादी के बाद उसके 4 बच्चे भी हैं। हालांकि अभी कुछ दिन पहले से ही उस युवक का प्रेम प्रसंग साली के साथ शुरू हो गया। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो विवाद शुरू हो गया। बंदिशों को तोड़ते हुए युवक अपनी साली के साथ सोमवार की रात को कहीं चला गया। मामले की जानकारी जिम्मेदारों को होने पर उन्होंने युवक और उसकी साली को गांव बुलाया और पंचायत बैठा दी।
भरी पंचायत में पत्नी ने जड़ा शौहर का थप्पड़
पंचायत में युवक ने साली के साथ निकाह करने की बात कही। इसके बाद फैसला हुआ कि युवक का विवाह साली के साथ करवा दिया जाएगा। हालांकि उसकी जो भी पुश्तैनी जमीन होगी उस पर सिर्फ पहली बीवी और उसके चार बच्चों का ही हक होगा। दूसरी बीवी से जो भी बच्चे जन्म लेंगे उनका कुछ भी हक पुश्तैनी जमीन पर नहीं रह जाएगा। पंचायत में मौजूद युवक की पत्नी ने इस बात का विरोध किया और शौहर को भरी पंचायत में ही थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पंचायत समाप्त हो गई। युवक और उसकी साली को इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब युवक के ससुर ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि इस बीच बीवी, शौहर और साली का यह मामला लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बना हुआ है।