सार
यूपी विधानसभा में सतीश महाना को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर चुना गया। सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान अन्य दलों के नेताओं की मौजूदगी भी वहां पर देखने को मिली।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के 19वें अध्यक्ष के रूप में सतीश महाना का चयन हो चुका है। विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए उनके द्वारा सोमवार को नामांकन किया गया था। उनके खिलाफ किसी अन्य उम्मीदवार की ओर से नामांकन ही नहीं किया गया। जिसके बाद निर्विरोध उनका निर्वाचन तय हो चुका है। मंगलवार को उन्हें अध्यक्ष के आसन पर बैठाया गया।
निर्विरोध चयन के बाद निभाई गई परंपरा
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा में 28 मार्च को विधायकों ने शपथग्रहण की। इसके बाद ही सतीश महाना का नामांकन विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर दाखिल हुआ। इस दौरान समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया था कि उनकी ओर से इस पद के लिए नामांकन नहीं किया जाएगा। जिसके बाद सतीश महाना इस पद पर निर्विरोध ही चुने गए। उनके चुने जाने के साथ ही तमाम प्रक्रियाओं को पूरा कर उन्हें आसन पर बैठाया गया। इससे पहले योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने सदन की परंपरा का निर्वाहन किया। सतीश महाना को ढूंढने के बाद उन्हें आसन तक ले जाया गया। सतीश महाना जब आसान पर बैठे तो उनकी एक ओर योगी आदित्यनाथ और दूसरी ओर अखिलेश यादव दिखाई पड़े।
सभी दलों के नेता रहे मौजूद
जिस दौरान सतीश महाना को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया गया उस दौरान वहां सभी दलों के नेताओं की मौजूदगी देखी गयी। योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक वहां मौजूद रहें। इसी के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस से अराधना मिश्रा मोना, निषाद पार्टी से संजय निषाद आदि लोगों की मौजूदगी वहां देखने को मिली। विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद मौजूद सभी नेताओं ने सतीश महाना को शुभकामनाएं भी दीं। जिसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू की गई।