सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ में लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उनके आगमन को लेकर लखनऊ में काफी जोरदार तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन भी चौकन्ना है
लखनऊ(Uttar Pradesh ). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ में लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उनके आगमन को लेकर लखनऊ में काफी जोरदार तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन भी चौकन्ना है। राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। वह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ आएंगे। करीब एक घंटे के कार्यक्रम में पीएम लखनऊ के लोक भवन में दिन में करीब 3:30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशालकाय कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे।पीएम मोदी इस दौरान अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे।
ये रहेगा पीएम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब 3 बजे लैंड करने के बाद हेलिकॉप्टर से ला मार्टिनियर ब्वायज स्कूल मैदान पहुंचेंगे। वहां से पीएम कार के काफिले से लोकभवन पहुंचेंगे। जहां वह 3:30 बजे पूर्व पीएम अटल बिहारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री का 25 मिनट का संबोधन भी होगा। इस दौरान उनके साथ वहां पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री शाम 4 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
पीएम के दौरे को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा और कड़ी की जा रही है। पुलिस और एसपीजी की टीम ने एयरपोर्ट से लेकर लामार्ट तक एरियल सर्वे किया है। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से लोक भवन के लिए पहले चॉपर से लामार्ट कॉलेज पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से लोक भवन जाएंगे। क्रिसमस का त्यौहार और उस पर हजरतगंज में होने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती होगी।