सार

पुलिस ने लकड़ी ठेकेदार मुकीम हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था। दावत के बहाने से बुलाकर मुकीम को मौत के घाट उतारा गया था। 

शाहजहांपुर: बदायूं जिले के थाना उसहैत के रेभानगर गांव के रहने वाले लकड़ी ठेकेदार मुकीम हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। इसके लिए किराए का कमरा लिया गया था। इसी कमरे में मुकीम को बहाने से बुलाया गया। पहले उसे दावत दी गई और उसके बाद रस्सी से गला घोंट दिया गया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को लखनपुर गांव की पुलिया के पास फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मुकीम की प्रेमिका के दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। 

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की जताई थी आशंका 
गौरतलब है कि लखनपुर गांव की पुलिया के पास में 14 जनवरी को दोपहर को एक युवक का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने इस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव का वीडियो वायरल होने के बाद उसकी पहचान मुकीम के रूप में हुई। पुलिस ने जब परिजनों ने इस बारे में बातचीत की तो प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई गई। पुलिस ने मृतक मुकीम के पिता सलीम शाह की तहरीर पर संजीव और उसके भाई पवन, विनय गुप्ता उर्फ बिन्नी के खिलाफ केस दर्ज किया। 

घटना में इस्तेमाल बाइक को भी किया गया बरामद 
पुलिस ने दबिश देकर मौर्या ढाबे के पास से संजीव और पवन की गिरफ्तारी की। इनके पास से लकड़ी ठेकेदार का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई हुई बाइक भी बरामद हुई। पड़ताल में पता चला कि संजीव और पवन की बहन का प्रेम प्रसंग मुकीम के साथ चल रहा था। दोनों के मना करने बाद भी मुकीम मानने को तैयार नहीं था। उसे रास्ते से हटाने के लिए ही पूरा प्लान तैयार किया गया। एसपी एस आनंद ने बताया कि गला घोंटकर हत्या के बाद उसके जूते और तार को जला दिया गया। हत्या के बाद शव को फेंकने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति से बाइक मांगी गई। शव को लखनपुर पुलिया के पास फेंकने के बाद दोनों वापस आ गए। 

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से झुलसी 120 बकरियां और 5 बछड़े, खुली पशुपालक की नींद तो लपटों के बीच थे जानवर