सार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अज्ञात वाहन ने देर रात को गश्त पर निकले दरोगा और सिपाही को टक्कर मार दी है। हादसे में दरोगा की मौके पर मौत हो गई है, जबकि सिपाही की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अज्ञात वाहन ने देर रात को गश्त पर निकले दरोगा और सिपाही को टक्कर मार दी। हादसे में दरोगा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि सिपाही की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। दरोगा पवन सिंह जलालाबाद के कस्बा इंचार्ज थे। उनके साथी मनोज सैनी के साथ गश्त पर निकले थे।
यह है पूरा मसला
दरअसल, जलालाबाद कस्बे के इंचार्ज पवन सिंह अपने साथी मनोज सैनी के साथ बाइक पर रात्रि गश्त पर निकले हुए थे। इसी बीच नगरिया मोड़ पार करते वक्त अज्ञात वाहन ने सब-इंस्पेक्टर की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कस्बा इंचार्ज पवन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे हमराही मनोज सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए है।
गाड़ी टकराने की आवाज़ से मचा हड़कंप
गाड़ी के टकराने की आवाज़ इतनी तेज़ थी, जिसके सुनते ही आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। आस पास के लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर दूर तक गाड़ी टकराने की आवाज़ सुनाई दे रही थी। हादसे में घायल मनोज सैनी की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल मनोज सैनी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने सुनाई दास्ता
पुलिस का कहना है कि दरोगा और सिपाही को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने घायल सिपाही का हाल जाना। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी पहुंचे जिनका भी रो-रो कर बुरा हाल है। ।
गोरखपुर: 17 वर्षीय किशोर का मिला शव, जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत