सार

मंगलवार को संगम नगरी के अपने दौरे के दौरान किन्नर संतों की स्वामी हिमांगी सखी ने कहा कि आज की नई पीढ़ी के लोगों को भगवान कृष्ण की भक्ति में मधुबन में राधा रानी के नृत्य का अर्थ सीखना चाहिए।  उन्होने सनी लियोनी पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने 'मधुबन में राधिका नाचे' गाने के जरिये हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।
 

प्रयागराज: मशहूर और हरदिल अजीज बालीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) के एक नए वीडियो एल्बम हंगामा मचा दिया है। वीडियो एल्बम का शीर्षक है 'मधुबन में राधिका नाचे' है। इसके बाद से सनी लियोन और नया सॉन्ग मधुबन (New song madhuban)  सुर्खियों में आ गया। इसे लेकर अब विश्व की प्रथम किन्‍नर महामंडलेश्‍वर हिमांगी सखी (himangi sakhi) ने भी विरोध दर्ज कराया है। उन्होने गाने का विरोध करते हुए सनी लियोनी के  'मधुबन में राधिका नाचे' गाने को बैन करने की मांग की है। उन्होने सनी लियोनी पर आरोप लगाया है कि, उन्होंने 'मधुबन में राधिका नाचे' गाने के जरिये हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।

'मधुबन में राधिका नाचे' का यह गाना पिछले बुधवार को सारेगामा म्यूजिक की ओऱ से जारी किया गया था। इस गाने को मूल रूप से मोहम्मद रफी ने 1960 की फिल्म कोहिनूर के लिए गाया था। इसे YouTube के लगभग 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। मंगलवार को संगम नगरी के अपने दौरे के दौरान किन्नर संतों की स्वामी हिमांगी सखी ने कहा कि आज की नई पीढ़ी के लोगों को भगवान कृष्ण की भक्ति में मधुबन में राधा रानी के नृत्य का अर्थ सीखना चाहिए।

आपको बता दें कि वृंदावन के पुजारी भी इस गाने को लेकर बहुत नाराज हैं। गाने को बैन करने की मांग की जा रही है। सनी लियोनी पर आरोप लगा है कि, उन्होंने 'मधुबन में राधिका नाचे' गाने के जरिये हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। वृंदावन के संत नवल गिरी महाराज ने सरकार से सनी लियोनी के खिलाफ एक्शन की मांग की है। कहा है कि, जल्द से जल्द मधुबन गाने को बैन किया जाये। अगर सरकार ने इन दोनों मांगों को नहीं माना, तो मदद के लिये कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाएंगे।