सार
श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से अभी तक राहत नहीं मिली है। मामले में हुई सुनवाई के बाद फिलहाल उसे जमानत नहीं दी गई। इस बीच पुलिस ने कई अन्य मामलों की जानकारी भी कोर्ट को दी।
नोएडा: ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के केस में जमानत को खारिज कर दिया है। वहीं कोर्ट में पुलिस ने इस मामले के आरोपी के खिलाफ 3 नए और 6 पुराने केस की कोर्ट को जानकारी दी। इस बीच पुलिस ने केस डायरी को भी कोर्ट में पेश की। श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है। इसके बाद कोर्ट ने बेल नहीं दी है। हालांकि त्यागी के साथ पकड़े गए 6 लोगों को जमानत मिल गई है।
कोर्ट से नहीं मिली राहत
आपको बता दें कि श्रीकांत त्यागी केस में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इस बीच कोर्ट ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के मामले में जमानत याचिका को खारिज कर दिया। वहीं इससे पहले भी बीते सप्ताह उसके खिलाफ अदालत में सुनवाई हुई। उसके बाद कोर्ट ने तीन मामलों में उसे जमानत दे दी थी। हालांकि बाकी मामलों में अभी जमानत नहीं मिली है। इसी के चलते तीन मामलों में जमानत के बाद भी त्यागी को रिहा नहीं किया गया। शुक्रवार को जब गैंगस्टर एक्ट में सुनवाई हुई तो उसमें भी त्यागी को राहत नहीं मिली।
क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि 5 अगस्त को नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के द्वारा एक महिला से अभद्रता की गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत की कई गाड़ियों को भी सीज कर दिया था। इस बीच त्यागी समाज के लोगों ने श्रीकांत के समर्थन में महापंचायत भी की। मामले में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। श्रीकांत त्यागी की पत्नी से इस बीच सपा के प्रतिनिधिमंडल ने भी जाकर मुलाकात की।
कानपुर: परिचितों को अलविदा का मैसेज भेज लगाई फांसी, सुसाइड नोट में किया पत्नी के जुल्मों का खुलासा