सार
यूपी के सिद्धार्थनगर में दो सगे भाइयों के बीच मामूली बात पर चाकूबाजी हो गई। इतना ही नहीं दोनों का बीच बचाव करने आया तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों ऐसे कई मामले देखने को मिले है कि खूनी रिश्तों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया हो। झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि दोनों लोग एक दूसरे पर हमला कर मौत के घाट उतार देंगे या फिर गंभीर रूप से घायल कर देंगे। इसी बीच यूपी के जिले सिद्धार्थनगर से ऐसा मामला सामने आया है। शहर में दो सगे भाइयों के बीच मंगलवार की देर रात चाकूबाजी हुई, जिसमें एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसको उपचार के लिए बेवां में भर्ती कराया गया है।
झगड़ा छुड़ाने आया तीसरा भाई भी हुआ घायल
जानकारी के अनुसार यह मामला भवानीगंज थाना क्षेत्र के चौरा बनगवा गांव का है। इस गांव के निवासी लवकुश अपने तीसरे नंबर के भाई धर्मेंद्र से शराब के नशे में मंगलवार की रात मारपीट करने लगा। दो भाइयों के बीच विवाद बढ़ता देखकर झगड़ा छुड़ाने के लिए दूसरे नंबर का भाई महेंद्र पहुंचा। तो इसी बीच बड़े भाई लवकुश ने चाकू से महेंद्र के पेट पर वार कर दिया। इससे धर्मेंद्र भी घायल हो गया। हालांकि स्थानीय पुलिस चाकूबाजी की घटना से मना कर रही है। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दोनों परिवारों की तरफ से मिली तहरीर
भाइयों के बीच हो रहे झगड़े के शोर को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने महेंद्र को उपचार के लिए बेवां सीएचसी में भर्ती कराया। तो वहीं दूसरी ओर घायल की पत्नी बिट्टू ने जेठ के खिलाफ तहरीर दी है। पूरे मामले में थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि चाकूबाजी नहीं सिर्फ मारपीट हुई है। दोनों भाइयों की तरफ से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बर्थडे मनाने गए लोगों का मौत कर रही थी रास्ते पर इंतजार, चंद पलों में हुई 5 की मौत
योगी के नाराज मंत्री ने अमित शाह को भेजा इस्तीफा, पत्र में बयां किया अपना पूरा दर्द