सार
जालौन में मां और बेटे की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया। दीपावली मनाने के लिए घर आए दोनों की मौत करंट लगने के चलते हुई। इस पूरी घटना को सास ने अपनी आंखों से देखा।
जालौन: दीपावली मनाने के लिए आए एक परिवार की खुशियां दुखों में बदल गई। पंखे में उतरे करेंट की चपेट में आने से तीन साल के मासूम और उसकी मां की जान चली गई। दोनों की मौत होने के बाद कालपी के मोहल्ला तरीबुल्दा में मातम पसरा हुआ है।
घर का काम कर रही थी मां, खेलते हुए पंखे तक पहुंचा मासूम
कालपी के मोहल्ला तरीबुल्दा निवासी बलवान अहिरवार की पत्नी शिवानी सोमवार की सुबह घर में सफाई कर रही थी। इसी बीच उनका तीन वर्षीय बच्चा प्रिंस भी घर में ही खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पंखे के पास पहुंच गया और करंट की चपेट में आ गया। मां शिवानी बच्चे को बचाने के लिए दौड़ी और वह भी करंट की चपेट में आ गई। इस दौरान बहू और पोते को करंट से तड़पता देख उनकी सास सुमित्रा की चीख निकल गई। सुमित्रा की चीख सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और पंखे का तार हटाकर मां-बेटे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकिस्तक शेख शहरयार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दीपावली मनाने के लिए घर आया था परिवार
इस हादसे के बाद से घर और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। आपको बता दें कि बलवान गुजरात के बडोदरा में परिवार के साथ रहकर बेकरी में काम करते थे। उनकी पत्नी शिवानी अपनी बेटी जान्हवी और बेटा प्रिंस के साथ त्योहार मनाने के लिए कालपी स्थित घर पर आई हुई थी। सोमवार की सुबह वह घर की सफाई में लगी थी उसी वक्त ये हादसा हुआ। शिवानी की सास बताती हैं कि उनकी आंखों के सामने ही बहू और पोते ने तड़पकर दम तोड़ दिया। वह कुछ समझ पाती उससे पहले ही दोनों की मौत हो गई। हालांकि उनके चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और मां-बेटे को लेकर अस्पताल भी गए। लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।