सार
पूर्व सांसद एवं सपा नेता रमाकांत यादव पर कोरोना वायरस पर अफवाह फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कोरोना को अफवाह और भाजपा का छलावा बताया था
आजमगढ़(Uttar Pradesh ). आजमगढ़ के पूर्व सांसद एवं सपा नेता रमाकांत यादव पर कोरोना वायरस पर अफवाह फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कोरोना को अफवाह और भाजपा का छलावा बताया था। उन्होंने मीडिया के सामने ये बयान दिया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे के आदेश पर शनिवार को सिधारी थाने में रमाकांत यादव के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कराया गया। डीआईजी ने बताया कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा था कि कोरोना छलावा है। कोरोना पीड़ित को गले लगा लूंगा, जिस समय इस महामारी से बचाव के लिए शासन नित्य नए उपाय कर रहा है। उस समय पूर्व सांसद को इसके विरोध में बयान देना महंगा पड़ गया। डीएम एनपी सिंह ने उन्हें नोटिस जारी कर उनके दिए बयान का वैज्ञानिक आधार पूछा है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया है।
पूर्व सांसद ने कोरोना को बताया था भाजपा का छलावा
पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा था कोरोना वायरस भाजपा द्वारा फैलाई गई अफवाह है। देश में कोरोना नहीं है। सरकार एनआरसी, सीएए, एनआरपी, महंगाई आदि से ध्यान हटाने के लिए सरकार जनता को गुमराह कर रही है। कोरोना एक छलावा है, यह और कुछ नहीं है। मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इसका प्रसार किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि लोग एक जगह इकठ्ठे न होने पाएं। अगर किसी को कोरोना है तो मैं उसे गले लगाने को तैयार हूं। बड़ी शर्म लगती है कि कोरोना के लिए इमरजेंसी लगाई जा रही है। अगर कोरोना है तो उसे मेरे पास लाइए मैं उसकी दवा भी करूंगा और उसे गले भी लगाउंगा।