सार

सपा विधायक इरफान सोलंकी का बांग्लादेशी नागरिक से नाम जुड़ने के बाद इरफान सोलंकी ने दावा किया है कि वह उसे नहीं पहचानते हैं। सपा विधायक का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश की गई है। पुलिस कमिश्नर के सामने इन तथ्यों को रखा जाएगा। 

कानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी से बांग्लादेशी नागरिक का नाम जुड़ने के बाद उन्होंने अपने वकीलों से कहा है कि लेटर हेड उनका नहीं है। सपा विधायक ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश हुई है। बता दें कि गुरुवार देर शाम वकील नरेश चंद्र त्रिपाठी सपा विधायक सोलंकी से मिलने जेल पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक व वकील सतीश निगम भी मौजूद रहे। सपा विधायक सोलंकी के वकील ने बताया कि बांग्लादेशी की पहचान के लिए जो लेटर हेड पुलिस ने दिखाया है, वह पूरी तरीके से फर्जी है। 

सपा विधायक ने लेटर लिखने से किया इंकार
उन्होंने कहा कि सपा विधायक ने दावा किया है कि वह बांग्लादेशी नागरिक को नहीं पहचानते हैं। वह पुलिस कमिश्नर के सामने इस सभी तथ्यों को रखेंगे। अधिवक्ता नरेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि विधायक इरफान सोलंकी से रिजवान मोहम्मद के शहर के पते की पुष्टि को लिखे गए पत्र को लेकर चर्चा हुई। लेकिन सपा विधायक ने इस तरह का कोई भी लेटर लिखने से इंकार किया है। सपा विधायक सोलंकी के वकील ने कबा कि पुलिस ने जिन पत्रों को आधार बनाया है, उनमें अलग-अलग हस्ताक्षर हैं। 

अखिलेश यादव कर सकते हैं मुलाकात
वकील ने दावा किया है कि पुलिस ने हस्ताक्षरों का मिलान तक नहीं कराया है। इसलिए हस्ताक्षर की जांच होनी चाहिए। वकील के अनुसार, विधायक को विधानसभा से लेटर हेड जारी होता है। इस पर सीरियल नंबर भी होता है। वकील ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक के पास से बरामद हुए पत्र में सीरियल नंबर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर स्थिति स्पष्ट करेंगे। वकील ने बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 20 दिसंबर को जेल में इरफान सोलंकी से मुलाकात करने के लिए आ सकते हैं। सपा विधायक को इसकी जानकारी दी गई है। वहीं इससे पहले सभी कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

कानपुर पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर भड़के परिजन, बोले- पीट पीटकर की हत्या, SP ने लिया बड़ा एक्शन