सार

जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण के लिए रोही गांव की जमीन भी अधिग्रहित हुई है। बढ़े मुआवजे की मांग को लेकर काफी समय से किसान यहां पर धरने पर बैठे हैं और मुआवजा बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं। 
 

नोएडा (Uttar Pradesh)। ग्रेटर नोएडा के रोही गांव में जिला प्रशासन एशिया के दूसरे सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण करने गई थी। इस दौरान धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने उठाने की कोशिश की तो वे भड़क गए। उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में एसडीएम गुंजा सिंह समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के मुताबिक, पथराव के चलते एसडीएम के हाथ में चोट आई है। उधर किसानों का आरोप है कि जिला प्रशासन तानाशाही कर रहा है। उनके हितों की अनदेखी की जा रही है 

मुआवजे के लिए धरना दे रहे हैं किसान
जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण के लिए रोही गांव की जमीन भी अधिग्रहित हुई है। बढ़े मुआवजे की मांग को लेकर काफी समय से किसान यहां पर धरने पर बैठे हैं और मुआवजा बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं। 

टकराव के बाद भड़के प्रदर्शनकारी किसान
एसडीएम के नेतृत्व में जमीन पर कब्जा के लिए टीम पहुंची थी। किसानों ने कब्जा देने से मना कर दिया। इसके बाद टकराव की स्थिति आ गई। धरने पर बैठे किसानों ने पथराव के दौरान जमकर नारेबाजी भी। बताया जा रहा है कि उग्र किसानों ने पथराव के दौरान आधा दर्जन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। इसके अलावा, पथराव में वह बस भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिस पर सवार हो कर पुलिस के जवान कब्जा हटवाने के लिए गए थे। 

भूमि अधिग्रहण की चल रही प्रक्रिया
बता दें कि एशिया के दूसरे सबसे बड़े इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए तेजी के साथ शुरू हुआ है। इसे लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के लिए स्पेशल परपज व्हीकल के रूप में युमना इंटरनेशनल एयरयपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का गठन भी किया है।