सार

कानपुर में 12 साल के बच्चे का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दो दिन पहले डबल मर्डर के बाद एक बार फिर शहर में 12 साल के मासूम की मौत पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में दो दिन पहले डबल मार्डर के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। शहर में रिश्तों को तार-तार कर दिया क्योंकि जिस बेटी को गोद लिया उसी ने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में यादव मार्केट इलाके में रिटायर्ड ऑर्डिनेंस कर्मी और उसकी पत्नी के दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने गोद ली हुई बेटी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया। तो वहीं दूसरी ओर शहर में चंद घंटों के बाद ही हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय मासूम का शव फंदे से लटकना मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

पहली पत्नी से था 12 साल का बेटा
इसकी सूचना पुलिस को मिली कि 12 साल के मासूम का शव फंदे से लटका रहा है, तब डायल समेत थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। इस मामले की जांच में यह बात सामने आई कि धीरज गुप्ता नामक शख्स की दूसरी शादी हुई थी और पहली शादी से 12 वर्ष का बेटा देव था। पुलिस को इसी देव का शव फंदे से लटका मिला है। ऐसा आरोप है कि सौतेली मां देव को पसंद नहीं करती थी। आए दिन उसे मारती-पीटती थी। मृतक देव का पिता इस बात का विरोध भी करता था मगर बुधवार को काम पर जाने के बाद देव का पिता धीरज घर पर वापस आया तो  उसने देखा कि बेटे का शव जमीन पर पड़ा हुआ है। आरोप है कि मृतक मां की वजह से ही बच्चे की मौत हुई है।

बेटे के शव के पास मिले खून के निशान
मृतक देव के पिता धीरज ने पुलिस को बताया कि बेटे का शव फंदे से लटका हुआ था और शव के पास खून के भी निशान थे। इस मामले में जानकारी मिलने के बाद हनुमंत विहार थाना फोर्स समेत एडीसीपी मनीष सोनकर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे कहते है कि तहरीर प्राप्त होने के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी। शहर में सौतेले रिश्तों को लेकर यह दूसरी घटना है। पहली में सौतेली बेटी ने माता-पिता की हत्या कर दी। तो दूसरी में सौतेली मां ने ही बच्चे को मौत के घाट उतारा होगा। इसकी पुष्टि तो अभी नहीं हुई है। जांच के बाद ही सच का खुलासा होगा।

देवरिया: शिक्षक की शर्मनाक करतूत से इलाके में मचा हड़कंप, ट्यूशन टीचर के घर शौचालय में मिला मासूम का शव

शादीशुदा बेटियों को मायके में मिले खेतिहर जमीन, इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, राज्य सरकार से मांगा जवाब

पीएम मोदी काशी के दौरे में गंगा नदी में 500 सीएनजी नावों का करेंगे शुभारंभ, 29.7 करोड़ की आई है लागत

वाराणसी: पीएम के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे मुख्य सचिव, 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे मोदी