सार
जालौन के मोहल्ला चौधरान कोतवाली निवासी 50 वर्षीय दिलीप पोरवाल परिवार के सदस्यों के साथ कार से जालौन जा रहे थे। इसी बीच साईं कोल्ड स्टोरेज के पास भरथना चौराहे से नेशनल हाईवे के लिए जाने वाली सर्विस लेन पर जैसे ही पहुंचे तो तेज गति से आ रहे टैंकर ने कार को टक्कर मार दी।
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में भरथना चौराहे के पास बड़ा हादसा सामने आया। यहां टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार सवार पिता-पुत्री और चालक की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार लोग इटावा से जालौन जा रहे थे, इसी बीच यह हादसा सामने आया।
जालौन के मोहल्ला चौधरान कोतवाली निवासी 50 वर्षीय दिलीप पोरवाल परिवार के सदस्यों के साथ कार से जालौन जा रहे थे। इसी बीच साईं कोल्ड स्टोरेज के पास भरथना चौराहे से नेशनल हाईवे के लिए जाने वाली सर्विस लेन पर जैसे ही पहुंचे तो तेज गति से आ रहे टैंकर ने कार को टक्कर मार दी।
जिसके बाद कार सवार दिलीप पोरवाल, उनकी 19 वर्षीय पुत्री आयुषी पोरवाल और ड्राइवर बब्बू की मौत हो गई। इस दौरान दिलीप पोरवाल की पत्नी अंजली, जितेंद्र पोरवाल की पत्नी शिवाली और अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई भिजवाया। घायलों का इलाज वहीं पर जारी है। इस बीच पुलिस ने टैंकर और उसके चालक के बारे में पता करना शुरू कर दिया है। इसी के साथ मृतकों के संबंधियों को भी सूचना भेजी जा रही है।
इस हादसे के बाद कुछ देर तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचवाया और फिर से यातायात को बहाल किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में घायलों का इलाज जारी है। मृतकों के बारे में उनके परिजनों को सूचना भेज दी गई है। गौरतलब है कि होली के त्यौहार के बीच कई जगहों से सड़क हादसे सामने आए। इसी कड़ी में इटावा में भी हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।
कुटी में हुई साधु की हत्या से ग्रामीणों में रोष, तफ्तीश में जुटी बागपत पुलिस