सार
कानपुर में लोगों की सहूलियत के लिए टेली मेडिसिन सेंटर की शुरुआत की गई है। यह टेली मेडिसिन सेंटर मेडिकल स्टोर्स से जुड़ा रहेगा। इस सेंटर में एक विशेषज्ञ डॉक्टर की ड्यूटी रहेगी। डॉक्टर के पास टेली मेडिसिन सेंटर में 8429522801 पर फोन कर लोग अपनी बीमारी और अपना पता बताएंगे
कानपुर(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। दुकानों, परिवहन सेवा के बंद होने के साथ ही अस्पतालों मेंओपीडी भी प्रभावित हुई है। ऐसे में लोगों को इलाज के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। इन सब के बीच अब कानपुर के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। आपको एक नंबर पर फोन कर अपनी बीमारी बतानी होगी। उसके बाद वहां से आपकी बीमारी की दवा आपके घर पहुंचा दी जाएगी।
गौरतलब है कि कानपुर में लोगों की सहूलियत के लिए टेली मेडिसिन सेंटर की शुरुआत की गई है। यह टेली मेडिसिन सेंटर मेडिकल स्टोर्स से जुड़ा रहेगा। इस सेंटर में एक विशेषज्ञ डॉक्टर की ड्यूटी रहेगी। डॉक्टर के पास टेली मेडिसिन सेंटर में 8429522801 पर फोन कर लोग अपनी बीमारी और अपना पता बताएंगे। बीमारी बताने के बाद डॉक्टर द्वारा दवा मेडिकल स्टोर को बताने के बाद दवा आपके घर पहुंचा दी जाएगी।
सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा सेंटर
कानपुर के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के मुताबिक ये टेली मेडिकल सेंटर कानपुर नगर निगम मुख्यालय में बनाया गया है। यह रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। नगर आयुक्त ने कहा है कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों से ना निकलें। यदि कोई बीमारी हो तो फोन पर इलाज पूछ सकते हैं। जल्द ही मेडिकल स्टोर के माध्यम से मरीजों को दवाएं पहुंचाई जाएंगी।
ज्यादातर मरीजों ने बताई गले के दर्द व खांसी की समस्या
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि पहले दिन शाम 5 बजे तक 65 शिकायतें आईं। ज्यादातर लोगों ने खांसी, बुखार, गले में खराश और सिर दर्द की शिकायत की। उन सभी की दवाएं मेडिकल स्टोर को बताकर भेजी गईं।