सार

बता दे कि मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के बसी गॉव का है जहां सत्य सिंह पुत्र धूमसिंह का परिवार रहता है। सोमवार करीब 12:30 बजे सत्य सिंह अपने पौत्र मनदीप पुत्र ऋषिपाल के साथ खेत से गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर तौल केंद्र जा रहे थे। मीतली गॉव रजवाहा पटरी पर गोशाला के पास गन्ना खेत में छिपे हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर दोनों की हत्या कर दी। अधिकांश गोलियां दोनों के सिर पर सीने पर मारी गई है ।

बागपत: उत्तरप्रदेश के बागपत में दिनदहाड़े हुई दो हत्याओं से जनपद दहल उठा है । गन्ने से लदी ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर जा रहे बाबा -पोते पर ताबड़तोड़ गोलिया चली । पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए । दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी । सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।

बता दे कि मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के बसी गॉव का है जहां सत्य सिंह पुत्र धूमसिंह का परिवार रहता है। सोमवार करीब 12:30 बजे सत्य सिंह अपने पौत्र मनदीप पुत्र ऋषिपाल के साथ खेत से गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर तौल केंद्र जा रहे थे। मीतली गॉव रजवाहा पटरी पर गोशाला के पास गन्ना खेत में छिपे हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर दोनों की हत्या कर दी। अधिकांश गोलियां दोनों के सिर पर सीने पर मारी गई है । दोहरे हत्याकांड में आरोपितों ने दो दर्जन से अधिक गोली चलाई जिससे साफ है कि हमलावर दोनों को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे। घटना काे अंजाम देकर बदमाश जंगल में आराम से फरार हो गए । घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। 

पुलिस को मौके से 12 से अधिक खोखे व दो जिंदा कारतूस बरामद किए है । हत्याकांड के बाद ग्रामीण शव को देखकर गांव की तरफ वापस लौट जाते थे। करीब आधा घंटा बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ युवराज सिंह व इंस्पेक्टर खेकड़ा देवेश कुमार शर्मा ने दोनों शव को ट्रैक्टर से उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है । वही सूचना पर पहुँचे एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी मनीष मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने गांव में दो मकान पर दबिश भी दी। बता दें कि उक्त दोनों परिवार की मृतक पक्ष से काफी समय पुरानी रजिंश चली आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है ।