सार
सुमन आगे स्कूटी से थी, जबकि महिला अपने बेटे के साथ पीछे बाइक से आ रही थीं। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी गेट के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। सुमन उछलकर सड़क पर गिरी और भागने की कोशिश में बस का पहिया सुमन के ऊपर चढ़ गया।
कानपुर (Uttar Pradesh) । बर्रा के दामोदर नगर में रहने वाले एयर फोर्स के रिटायर्ड जूनियर वारंट अफसर अखिलेश कुमार तिवारी की बेटी सुमन तिवारी (29) की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी गेट के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। एक मार्च को सुमन की शादी थी। वो सेवन एयर फोर्स अस्पताल स्थित कैंटीन से शादी के लिए कुछ सामान खरीदने गई थी।
शादी का सामान खरीदने के लिए निकली थी सुमन
अखिलेश तिवारी पिछले महीने ही एयरफोर्स से रिटायर हुए थे। उन्होंने बेटी का रिश्ता मूल रूप से फतेहपुर के गाजीपुर थाना अंतर्गत बंवारा गांव के रहने वाले विकास भवन में तैनात सांख्यिकी अधिकारी रजत कुमार दीक्षित से तय किया था। एक मार्च शादी की तारीख तय हुई थी। दोनों परिवार शादी की तैयारी में जुटे थे। वो सेवन एयर फोर्स अस्पताल स्थित कैंटीन से शादी के लिए कुछ सामान खरीदने के बाद देर शाम वहां से लौट रही थी।
इस तरह हुआ हादसा
सुमन आगे स्कूटी से थी, जबकि महिला अपने बेटे के साथ पीछे बाइक से आ रही थीं। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी गेट के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। सुमन उछलकर सड़क पर गिरी और भागने की कोशिश में बस का पहिया सुमन के ऊपर चढ़ गया। गंभीर हालत में पुलिस सुमन को भार्गव नर्सिंग होम ले गई, जहां से उन्हें एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।